आष्टा नगर की सामाजिक संस्था वीर सेना कोविड सहायता केंद्र ने आज भगवान महावीर स्वामी जी के जन्मकल्याणक दिवस पर आष्टा क्षेत्र के कोविड मरीजो की सेवार्थ एक एम्बुलेंस सेवा शुरू की है। आज इसका शुभारम्भ जनपद परिसर में भोपाल कमिश्नर श्री कवीन्द्र कियावत,कलेक्टर श्री अजय गुप्ता की उपस्तिथि में किया गया।
संस्था के प्रमुख पवन सुराना ने बताया की शुरू की एम्बुलेंस सेवा गरीबों के लिये निशुल्क रहेगी तथा अन्य सभी को कोविड के मरीज को लाने ले जाने का कम से कम दूरी के मान से शुल्क तय रहेगा। जिस को भी सेवा चाहिये वो वीर सेना के सदस्यों से सम्पर्क कर सकता है।
शुभारम्भ अवसर पर वीर सेना के पवन सुराना, पुनीत संचेती,नितिन सुराना,रिलेश बोथरा,राहुल चतरमुथा,राहुल धाड़ीवाल,शुभम श्री श्री माल सहित अन्य सदस्य उपस्तिथ थे।