आष्टा। रात्रि में आष्टा थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम कोठरी से 6 युवक कोठरी से गई बारात में शामिल होने कोठरी से ग्राम पोलाय की और जा रहे थे,तभी अनियंत्रित हुई उक्त कार पगरावद-पोलाय के बीच पलट गई जिसमें 3 की दर्दनाक मौत हो गई तथा 3 घायल हैं घायलों में एक भोपाल में इलाज हेतु भर्ती है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कोठरी में एक परिवार में शादी थी रात्रि में बारात में शामिल होने कोठरी से 6 युवक एक कार में सवार होकर पोलाय जा रहे थे। पगरावद बड़ोदिया के बीच टर्निंग पर उक्त कार खंती में जा गीरी और कई पलटियां खाने के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
उक्त घटना में कोठरी के दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक गंभीर युवक को इलाज हेतु आष्टा लाया जा रहा था तब उसने रास्ते में दम तोड़ दिया तीनों युवकों का पीएम होने के बाद तीनो युवकों के शवों को कोठरी लाया गया तथा तीनों का एक साथ काफी गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।
जिस युवक का पीएम आष्टा में हुआ,अस्पताल की सूचना पर आष्टा पुलिस ने शून्य पर मर्ग कायम किया है।