आष्टा। आष्टा क्षेत्र में लगातार कोरोना मरीजो की संख्या में इजाफा हो रहा है,सब स्तरों के प्रयासों के बाद आज भी नागरिक या तो वे इसे हल्के में ले रहे है,या समझ कर भी नासमझ बन रहे है.?
यही कारण है की आज आष्टा के हालत भी चिंताजनक होते जा रहे है। शासन,प्रशासन,स्वास्थ विभाग सहित सभी विभाग हर स्तर पर जनजागरण,प्रयास कर रहे है,की इस बीमारी को गम्भीरता से ले।
आष्टा में लगातार बढ़ते मरीज,आष्टा के बहार बेड नही मिलने की खबरों के बाद कोविड के मरीजो के लिये आष्टा के शासकीय कालेज के छात्रावास को कोविड केयर सेंटर में तब्दील कर उसको सुविधाजनक कोविड केयर सेंटर बनाने में
एसडीएम विजय कुमार मंडलोई,तहसीलदार रघुवीरसिंह मरावी,नपा व अन्य विभागों के अमले के साथ कोविड केयर सेंटर तैयार करने में जुटे है। आज भी दोनों अधिकारी समाचार लिखे जाने तक भी वह व्यवस्थाओं को देखने में जुटे हुए थे। जल्द ही उक्त 50 बिस्तरों का ये कोविड केयर सेंटर शुरू होगा।