आष्टा। जिस तेज गति से सीहोर जिला कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या में आगे बढ़ता जा रहा है,उस गति में आष्टा भी कही से पीछे नही है। आज कोरोना पॉजिटिव मरीजो की जो जांच रिपोर्ट की खबर आई है वो आष्टा के लिये बहुत बड़ी चिंता का कारण है। आज लिये गये 117 सेम्पल की रिपोर्ट में 16 कि रिपोर्ट पॉजिटिव आई है,जो चोकाने के साथ चिंता की बात है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जो 117 सेम्पल लिये गये थे उसकी आई रिपोर्ट में आज आष्टा क्षेत्र में 16 लोगो की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है जिसमे 14 आष्टा ब्लॉक के है। 14 में से आष्टा नगर में 9 लोगो की तथा 5 ग्रामीण क्षेत्र के लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव है। आष्टा नगर की सांई कॉलोनी में 4, बुधवारा में 2, सेमनरी रोड से 1,बड़ा बाजार से 1,सुभाष नगर से 1 पॉजिटिव निकले है। ग्रामीण क्षेत्र में आज 2 जावर में,2 सिद्दीकगंज में,1 कोठरी में,1 सीहोर का,1 देवास का पॉजिटिव मरीज मिले है।
अभी तक आष्टा नगर में कोरोना एक्टिव पॉजिटिव मरीजो की संख्या का आंकड़ा करीब 86 तक पहुच गया है। आष्टा में अब कल से पॉजिटिव मिले लोगो के निवास को माइक्रो कन्टेन्टमेंट बनाये जा रहे है। आष्ट नगर में जिस तेजी से कोरोना पॉजिटिव मरीज बढ़ रहे है वो नागरिको को इशारा कर रहा है,अब भी समय है सम्भल जाओ।
आज आष्टा विधायक रघुनाथसिंह मालवीय ने कोरोना के बढ़ते प्रभाव को लेकर अधिकारियों की बैठक ली एवं निर्देश दिए मास्क लगा लो,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर लो,बार बार सेनेटाइज का उपयोग करो,भीड़ भाड़ में मत जाओ। शासन के आदेश,निर्देश,ओर गाइडलाइन का पालन कर लो। क्योंकि “जान है तो जहान है”