आष्टा। जैसे जैसे नागरिको की लापरवाही बढ़ती जा रही है,उसके चिंता जनक परिणाम भी सामने आने लगे है। आष्टा में आज तक कोरोना एक्टिव मरीजो की कुल संख्या 63 पर पहुच गई वही आज लिये गये 141 सेम्प्लो में से 17 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है,जिसमे 14 आष्टा नगर के है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के बाद आये निर्देशो के तहत आज गर्मी के बढ़ते पारे के बीच दोपहर में
आष्टा एसडीएम विजय कुमार मंडलोई,तहसीलदार रघुवीरसिंह मरावी,नायब तहसीलदार अंकिता वाजपेयी,पूर्णिमा शर्मा,सीएमओ नन्दकिशोर पारसानीय ट्राफिक पुलिस,राजस्व नपा के अमले के साथ भोपाल नाके से अधिकारियों ने दुकान दुकान पहुच कर,राहगीरों को रोका टोका मास्क लगवाया।
जिन दुकानों में भीड़ थी,सोशल डिस्टेंसिंग की खुले आम धज्जियां उड़ रही थी,दुकानदार,ग्राहक बिना मास्क के मिले, दुकानों के सामने गोल घेरे नही बने ऐसे लोगो,दुकानदारों को रोका टोका फटकारा,मास्क लगवाया ओर करीब 65 लोगो पर 13940/- रुपये का जुर्माना भी बसूला।
आष्टा एसडीएम मंडलोई ने बताया की आज नगर में कुछ दुकानों में भीड़ थी उन्हें समझाया है,आगे ठोस कार्यवाही की जाएगी। नागरिको से अपील है कि वे कोरोना को गम्भीरता से ले ये थोड़ी सी भी लापरवाही पर बिन बुलाये मेहमान की तरह कभी भी किसी के यहा प्रवेश कर सकता है। देखना है चेतावनी का कितना कहा कहा किस किस पर असर होता है।