सीहोर। आज पुलिस अधीक्षक सीहोर एस.एस.चौहान के नेतृत्व में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम व आमजन को जागरूक करने के लिए रोको,टोको, एवं जनजागरूकता अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक सीहोर एस.एस.चौहान ने
शहर के सीहोर टाकीज चौराहा, बड़ा बाजार, पान चौराहा, इंग्लिशपुरा, बस स्टैण्ड, अस्पताल चौराहा, माता मंदिर चौराहा मण्डी में कोरोना से बचाव व राज्य सरकार की ओर से जारी एडवायजरी का पालन करने तथा सामाजिक दूरी बनाये रखने, मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलने, बार-बार साबुन से हाथ धोने हेतु की समझाईश दी गई ।
थाना प्रभारी कोतवाली सीहोर ने गाना गाकर लोगों को संदेश दिया। कोरोना सक्रमण से बचाव हेतु पुलिस के साथ मिलकर बच्चों एवं शहर के गणमान्य नागरियों ने भी आमजन से अपील की।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर समीर यादव, एसडीओपी सीहोर सी.एम. द्विवेदी, सीएसपी सीहोर दीपक पाटिल, डीएसपी महिला अर्चना अहीर, रक्षित निरीक्षक कविता डामोर,थाना प्रभारी कोतवाली सीहोर नलिन बुधौलिया, थाना प्रभारी मण्डी सीहोर मनोज मिश्रा एवं अन्य साथी कर्मचारी मौजूद रहे ।