आष्टा। जिस तेज गति से सीहोर जिला कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या में आगे बढ़ता जा रहा है,उस गति की लगता है छांव आष्टा पर भी पड़ गई है। आज कोरोना पॉजिटिव मरीजो की जो जांच रिपोर्ट आई है वो आष्टा के लिये बहुत बड़ी चिंता की खबर है।
आज 141 लोगो के लिये गये सेम्पल की रिपोर्ट आ गई है,आई रिपोर्ट चोकाने के साथ चिंता की बात है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जो 141 सेम्पल लिये गये थे उसकी आई रिपोर्ट में आज आष्टा क्षेत्र में 17 लोगो की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है जिसमे 14 आष्टा नगर में तथा सिद्दीकगंज,बालाखेड़ा, कुरावर में एक एक पॉजिटिव मिले है।
आज आष्टा में जिन 14 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वे आष्टा नगर के बड़ा बाजार,मेवाड़ा कॉलोनी, सांई कॉलोनी, सुभाष नगर,शांति नगर क्षेत्र के है। आष्ट नगर में जिस तेजी से कोरोना पॉजिटिव मरीज बढ़ रहे है वो नागरिको को इशारा कर रहा है,अब भी समय है सम्भल जाओ। मास्क लगा लो,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर लो,बार बार सेनेटाइज का उपयोग करो,भीड़ भाड़ में मत जाओ। टीका नही लगवाया हो तो जल्द टीका लगवाले।