आष्टा। मंगलवार को पुराना भोपाल इंदौर मार्ग दरगाह के पास नगर पालिका को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास विहीन लोगो को योजना के तहत आवास बना कर देने के लिये राजस्व की झीन वाली खाली जमीन दी गई। इस जमीन पर पीएम आवास कॉलोनी के जिन हितग्राहियों के मकान बन गये उन्हें गृह प्रवेश कराया गया।
पिछली परिषद ने यहा कालोनी में हितग्राहियों ने मकान तो बना लिये लेकिन नपा ने इन हितग्राहियों की कालोनी में बिजली,पानी,सड़क जैसी कोई मूलभूत सुविधा उपलब्ध नही कराई,आज वे रात अंधेरे में मच्छरों की गुनगुनाहट के बीच ओर दिन पसीने से तरबतर हो कर गुजार रहे है,सुबाह होते ही पीने के पानी के लिए दर दर भटकते है। जिम्मेदार नपा इन रहवासियों की समस्या से बेखबर है। परेशान हो चुके लोगो ने आज नगर पालिका कार्यालय पहुंच कर मुख्य नगरपालिका अधिकारी नंदकिशोर परसानिया को एवं तहसील कार्यालय पहुंचकर अनुविभागीय अधिकारी विजय कुमार मंडलोई को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बिजली पानी सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने की मांग की गई। ज्ञापन में बताया गया है कि करीब 1 वर्ष पूर्व दरगाह के पास प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पीएम आवास कॉलोनी बनाई गई है जिसमें लगभग 400 मकान बनाए जाना है कॉलोनी में करीब 70 -80 मकान बनाकर हितग्राही रहने भी आ गए हैं लेकिन करीब 6 माह से भी अधिक समय होने को आया है कॉलोनी में रहने वाले लोगों को अभी तक संबंधित विभाग ने ना तो बिजली उपलब्ध कराई है और ना ही कॉलोनी में सड़क नाली व पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध कराई है।
कई बार कॉलोनी वासियों ने इस संबंध में नगरपालिका के जिम्मेदारों को अवगत करा दिया पिछले महीने भी कॉलोनी के रहवासी नगर पालिका पहुंचे थे तो उन्होंने एक माह का आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक कॉलोनी में ना तो बिजली पहुंच पाई है और ना ही पानी। कॉलोनी के भगवानदास शुक्ला, राजू शर्मा, हरी मेवाड़ा, रवि राठौर, सुमन बाई ने बताया कि हम करीब 6 महीने से इस कॉलोनी में रहने आ गए लेकिन नगरपालिका ने कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई बिजली नहीं होने से अंधेरे में रहना पड़ रहा है मच्छर काट रहे हैं रात में हमेशा भय बना रहता है वही कॉलोनी में सड़क नाली भी अभी तक नहीं बनाई गई है बारिश में हमें सबसे ज्यादा परेशानी उत्पन्न होगी।
इसलिए हमारी मांगों को नगर पालिका एवं अनुविभागीय अधिकारी गम्भीरता से ले और ये मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराये।
2 विभागों में उलझा बिजली का मामला
रहेवासियों ने बताया कि जब नगर पालिका बिजली के संबंध में जाते हैं तो वह बिजली विभाग भेज देते है और जब बिजली विभाग जाते हैं तो वहां से वरिष्ठ अधिकारी कहते हैं कि हमने वहां एस्टीमेट बनाकर नगर पालिका भेज दिया है अब नगर पालिका के हाथ में ही है और नगर पालिका के जिम्मेदार इस और ध्यान देने को तैयार नहीं है। इसलिए आज मजबूरन होकर रह वासियों को दोबारा नगर पालिका कार्यालय एवं अनुविभागीय अधिकारी के सामने ज्ञापन सौंपकर अपनी मांग रखना पड़ी है।
जब महिलाओं ने पूछा कालोनी में क्या स्विंगपुल जरूरी था.?
आज ज्ञापन सौपने पहुचे उक्त कालोनी की पीड़ित परेशान महिलाओं का गुबार फुट पड़ा उन्होंने सीएमओ से पूछा आप बताये पीएम आवास कालोनी में गरीबो के लिये बिजली,सड़क,नाली,पीने का पानी जरूरी है,की वहां अमीरों के शौक, सुख के लिये बनाये स्विंगपुल जरूरी है,जितनी राशि मे स्विंगपुल बनाया अगर उतनी राशि कालोनी के गरीबो के लिए बिजली,पानी,सड़क,नाली पर खर्च कर देते तो आज हम बद्दुआ नही दुआ देते,यह सुन सीएमओ सन्न रह गये.!
सभी ने किया नियमों का पालन
पीएम आवास कॉलोनी के रहवासियों ने कोविड-19 के नियमों का पालन भी किया मास्क भी लगाया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर किया।
“क्षेत्रीय विधायक श्री मालवीय को भी रहवासियों ने अवगत कराया”
मंगलवार को पीएम आवास कॉलोनी के रहवासियों ने क्षेत्रीय विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय के कार्यालय पहुंचे वहां पर जब श्री विधायक मालवीय नहीं मिले तो उनसे दूरभाष पर पीएम आवास कॉलोनी की समस्या रह वासियों ने बताई और ज्ञापन उनके पीए को सौंपा। ज्ञापन में बिजली पानी के संबंध में संबंधित विभाग को निर्देश देने की मांग की गई।
ज्ञापन सौंपने वालों में पीएम आवास कालोनी के पीड़ित शामिल भगवानदास शुक्ला, गिरिराज सोनी, राजू शर्मा, जितेंद्र शर्मा, रवि राठौर, सतीश विश्वकर्मा, अमर कुशवाह, राजा प्रजापति, सुरेश बामनिया, हरी मेवाड़ा, मीना बाई, कृष्णा बाई, रेखा ठाकुर, उर्मिला बाई, नसरत नाज, रेखा बाई, शकीरा बी, सुमन बाई, रुखसाना बी, नरगिस बी, रुकमा बाई, सुमन, धनु बाई, पवित्रा बाई, गायत्री बाई, अनीता बाई, अनुराधा पांचाल, प्रेम कलाबाई, सविता बाई आदि महिलाएं भी उपस्थित थी।
इनका कहना है:-एक सप्ताह में कालोनी वालो को पीने का पानी उपलब्ध करा दिया जायेगा, जल्द ही कालोनी में सड़क नाली की जो कार्य योजना भेजी है,स्वीकृत होते ही ये सुविधा भी देंगे,बिजली की एक लाइन हमने हटवा दी है,दूसरी लाइन का 10 लाख का स्टीमेट मंडल ने भेजा है,जो कोरोना काल मे नपा से सम्भव नही है,फिर भी बिजली विभाग से चर्चा करूंगा,पूर्व में किसने क्या,क्यो किया इसका में कोई जवाब नही दे सकता,कालोनी वालो की हर सम्भव मदद नपा करेगी ये वादा है-नन्दकिशोर पारसानीय सीएमओ नपा आष्टा