आष्टा। 6 अप्रैल को विश्व का सबसे बड़ा राजनितिक दल भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस है। जो केंद्र में विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राज्य में सभी के लाडले मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में दोनों सरकार गरीबो की मसीहा अथवा गरीबो को समर्पित तथा सुशासन को सर्वोपरि रखते हुए हर कार्य कर रही है। आष्टा विधायक रघुनाथसिंह मालवीय ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा की
भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर सभी कार्यकर्ता कोविड-19 महामारी की गाइड लाईन का आवश्यक पालन करते हुए अपने अपने बूथ पर गणमान्य नागरिक, वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं नेताओ का सम्मान करें। सभी बूथ अध्यक्ष अपने -अपने निवास व ग्राम के चौपालों पर भारतीय जनता पार्टी का झंडा लगाये तथा मिठाई व फल वितरण करें। आम जन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान सरकार की उपलब्धियों एवं जन हितैषी योजनाओ के बारे मे लोगो को जानकारी देवे व चर्चा करें।
विधायक ने किया उपार्जन केन्द्र का शुभारंभ
आज 05 अप्रैल को ग्राम खड़ी हाट में 11 बजे व ग्राम भंवरी में 1 बजे गेहूं उपार्जन केंद्र का शुभारम्भ क्षेत्र के लाडले विधायक रघुनाथसिंह मालवीय के द्वारा किया गया। दोनों क्षेत्र के किसानो ने विधायक रघुनाथसिंह मालवीय का नये केंद्र खुलवाने पर आत्मीय हृदय से कोटि-कोटि आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर जनपद प्रधान धारासिंह पटेल,एसडीएम,एसडीओपी, खाद्य विभाग के अधिकारी पूर्व मंडी अध्यक्ष धर्मसिंह, मंडल अध्यक्ष भगवान सिंह, कृपाराम मिथवाल एवं खड़ी ग्राम के भारतीय जनता पार्टी के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता व ग्राम खड़ी कल्याणपुरा डूका हर्नियागांव एवं चामसी के कृषक,ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के बाद मिठाई वितरण की गई उपार्जन केंद्र से इन सभी ग्रामों में एक खुशी की लहर है,क्योकि अब उन्हें फसल तोलने दूर नही जाना होगा। कार्यक्रम का संचालन मनोहरसिंह पटेल ने किया।