सीहोर। पुलिस अधीक्षक सीहोर एस.एस.चौहान द्वारा मिलावट खोरों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही करते हुये खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रशासन सीहोर की रिपोर्ट पर इछावर दुदलाई निवासी 01 आरोपी के विरूद्ध ओमनी वेन क्रमांक एमपी-04-बीए-3181 में दूध भरे पकड़ा । दूध के 2 सेम्पल लिये गये जिसमें डिटर्जेट की उपस्थिति पाई गई, जो मानव स्वास्थ्य के लिये हानिकारक होने से आरोपी के विरूद्ध भादवि. की धारा 272,273 एवं खाद्य सुरक्षा/ मानव अधिनियम 2006 की धारा 59 के तहत कार्यवाही की गई
“अवैध शराब जप्त” थाना नसरूल्लागंज पुलिस ने ग्राम लोधावड़ निवासी 01 आरोपी को अवैध रूप से 5 लीटर कच्ची शराब सहित गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं । थाना शाहगंज पुलिस ने शाहगंज निवासी 01 आरोपी को अवैध रूप से 4 लीटर देशी शराब सहित गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं । थाना श्यामपुर पुलिस ने कोली मोहल्ला श्यामपुर निवासी 01 आरोपी को अवैध रूप से 3 लीटर देशी शराब सहित गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
“अवैध हथियार रखने वाला गिरफतार”
थाना नसरूल्लागंज पुलिस ने अवैध रूप से छुरा रखे पाये जाने पर बोरदीकंला इछावर निवासी 01 आरोपी को गिरफतार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं।
“सड़क हादसा”
थाना कोतवाली अन्तर्गत शिवमंकिदर के आगे ग्राम चंदेरी में बाइक क्रमांक एमपी-37-एमजे-2547 के चालक ने अपने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये नागझिरी उज्जैन निवासी फरियादी की बाइक में टक्कर मार दी जिससे उसे चोटें आई । एक अन्य हादसे में कोतवाली अन्तर्गत कल्लू कुशवाह की होटल के सामने इछावर रोड सीहोर के पास पंजेरो वाहन के चालक ने अपने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये श्रीराम कालोनी सीहोर निवासी फरियादी की मोटर सायकल क्रमांक एमपी-37-एमबी-8011 में टक्कर मार जिससे उसे चोटें आई ।
“अलग- अलग कारणों से 04 की मौत”
थाना कोतवाली अन्तर्गत ग्राम धबोटी निवासी 35 वर्षीय जितेन्द्र वर्मा पिता रामसिंह को बिजली करंट लगने के कारण उपचारा हेतु जिला अस्पताल सीहोर में उपचार हेतु लाया गया जहॉ उसकी मृत्यु हो गई । सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।
थाना पार्वती अन्तर्गत खड़ीहाट निवासी 25 वर्षीय लखन सिंह पिता रणजीत सिंह मालवीय ने अज्ञात कारणों के चलते ग्राम खड़ीहाट में नीम के पेड़ से फांसी लगा ली । सूचना पर पार्वती पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं । थाना कोतवाली अन्तर्गत सुनेठी तह. गंजबासौदा जिला विदिशा निवासी 36 वर्षीय विवाहिता ममता साहू पति नरेश साहू की अज्ञात कारणों के चलते मृत्यु हो गई । सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।
थाना इछावर अन्तर्गत ग्राम गुराड़ी निवासी 52 वर्षीय दुर्गा प्रसाद पिता अमर सिंह मालवीय को बिजली करंट लगने से मृत्यु हो गई।सूचना पर इछावर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।