आष्टा अनुविभागीय अधिकारी श्री विजय कुमार मंडलोई द्वारा चिन्हित करीब 45 से अधिक अवैध कालोनियों के कालोनाइजरों को नोटिस थमाये जाने के बाद पिछले दिनों आष्टा एसडीएम द्वारा कलेक्टर सीहोर को 12 अवैध कालोनियों के कालोनाइजरों के खिलाफ मामला दर्ज कराने की स्वीकृति हेतु कलेक्टर सीहोर को जो फाइले भेजी थी।
खबर है की सीहोर कलेक्टर द्वारा हरी झंडी मिल गई है।
कलेक्टर की ओर से हरी झंडी मिलते ही खबर है की आष्टा एसडीएम द्वारा आष्टा थाना अंतर्गत 3, पार्वती थाना अंतर्गत सात एवं जावर थाना अंतर्गत दो इस तरह कुल 12 अवैध कालोनियों के कालोनाइजरों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए एसडीएम द्वारा तीनों थानों को पत्र भेजा गया है।
जल्द ही तीनों थानों में इन सभी 12 अवैध कालोनियों के कालोनाइजरों के खिलाफ मामला दर्ज होगा। वही यहा ये बात भी उल्लेखनीय है की इसके पूर्व भी करीब 12 अवैध कालोनियों के कालोनाइजरों(भूमाफियाओं) के खिलाफ तीनो थानों में मामले तो दर्ज हुए लेकिन इनमें से कितनो की गिरफ्तारी हुई.! खबर है की तीनों थानों को शायद ये आरोपी कॉलोनाइजर या तो मिल नही रहे है.? या मिल कर भी नही मिल रहे है.?