Spread the love

आष्टा। आष्टा नगर के मुख्य बड़ा बाजार पुरानी शब्जी मंडी में स्तिथ श्रीनाथ जी की हवेली में चल रहे 3 दिवसीय पुष्टि संस्कार शिविर का आज समापन हुआ।
3 दिवसीय उक्त संस्कार शिविर के अंतर्गत वचनामृत 27 फरवरी से 1 मार्च 2021 तक प्रतिदिन शाम 4 से 7 बजे तक,27,28 फरवरी को फाग महोत्सव शाम 7.30 बजे से,28 फरवरी को होली के रसिया कीर्तन मंडली द्वारा फूल फाग महोत्सव।


1 मार्च को श्रृंगार शिविर शाम 4 से 7 बजे तक, 7:30 बजे से बासन्ती छटा महोत्सव। आज
2 मार्च को प्रातः 10:30 बजे से फाग महोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। सभी उत्सव वैष्णव आचार्य 108 गोस्वामी श्री दिव्येश कुमार महाराजश्री इंदौर नाथद्वारा के शुभ सानिध्य में सम्पन्न हुए। गोस्वामी श्री दिव्येश कुमार जी ने सभी वैष्णव जनों को पुष्टिसंस्कार अपनी अमृतवाणी में प्रदान किए, नियम संयम पालन करने के नियम बताएं, सभी को कंठी माला प्रदान की,ठाकुर जी की सेवा में लगे सभी वैष्णव जनों को महाराज श्री ने अंतिम दिन आज 2 मार्च को अपर्णा पहनाकर उनका अभिवादन किया।


आज दोपहर 1:30 बजे महाराज श्री को पत्रावली (विदाई) दी गई। आज समापन दिवस पर महाराज श्री द्वारा दिए गए अमृत वचनों के बाद फूलों की होली बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाई गई,जिसमे समस्त वैष्णवजन महिलाएं पुरुषो ने बढ़ चढ़कर भाग लिया, मंगल गीत गाये गये।

समापन दिवस पर आज मंदिर की पुरानी समस्या का महाराज श्री पटाक्षेप करा कर आष्टा से कन्नौद के लिये रवाना हुए।
तीन दिवसीय आयोजन में वैष्णव महिला मंडल, महालक्ष्मी मंडल, आष्टा पोलाय वैष्णव समिति और सीहोर वैष्णव समिति के सदस्यों का सभी आयोजन में भरपूर समय और सहयोग मिला।


मोहन बड़ोदिया और कन्नौद के वैष्णव जन भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!