Spread the love

आष्टा। 1 मार्च से सीनियर सिटीजन को,जो 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले तथा 45 से 59 के व्यक्ति जिनको गंभीर बीमारी या बीपी, शुगर के मरीज है उनको एमबीबीएस चिकित्सकों द्वारा जारी सर्टिफिकेट के उपरान्त कोरोना से सुरक्षा का प्रथम डोस लगाकर सुभारम्भ किया गया


सिविल अस्पताल आष्टा में सीनियर सिटीजन द्वरा उत्साह के साथ टिकाकरण लगवाया गया जिसमें आज 126 डोस लगाए गए, जिनमे 94 द्वातीय डोस हेल्थ केयर वर्कर को तथा प्रथम 32 डोस सीनियर सिटीजन को स्वयं से आकर पंजीकृत करवाकर लगवाए।


जनपद प्रधान धारा सिंह पटेल द्वारा टिकाकरण लगवाकर जनता को टिकाकरण में भागीदारी का संदेश दिया।
साथ ही आज 87 वर्ष के सीनियर सिटीजन लक्ष्मीचंद पारख , श्री मति हेमलता सोनी 67 वर्ष , श्री मति उषा अरोरा 72 वर्ष द्वारा टिका लगवाकर सभी सीनियर सिटीजन को टिकाकरण में बढ़ चढ़कर भाग लेने का संदेश दिया ।

बीएमओ डॉ प्रवीर गुप्ता ने बताया की टिकाकरण हेतु कोई भी नागरिक जो 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले है अपने मोबाइल से उक्त लिंक https://selfregistration.sit.co-vin.in/
पर पंजीकृत कर अपने मोबाइल पर प्राप्त मेसेज अनुसार समय स्थान पर टिकाकरण में सम्मलित हो सकते है।
पंजीयन सीधे रूप में सत्र स्थल अस्पताल पर प्रातः 9 से दोपहर 3 बजे तक जाकर करवा सकते है।
पंजीयन हेतु फ़ोटो ID जैसे आधार, वोटर id पेन कार्ड से मोबाइल नम्बर से करवा सकते है। ये ही परिचय सामग्री कोई भी सीनियर सिटीजन किसी कॉमन सर्विस सेंटर पर जा कर रजिस्ट्रेशन करा सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!