Spread the love

आष्टा। काजी खेड़ी तहसील आष्टा में स्वीटी जैन पुत्री सुरेश सुराना के नाम दर्ज एक प्लाट पर भू-माफियाओं द्वारा प्लाट पर बनी बाउंड्रीवाल को तोड़े जाने को लेकर नगर में आक्रोश का माहौल बना हुआ है।


उसी के तहत आज पीड़ित पक्ष भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष अतुल शर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में नागरिक तहसील कार्यालय पहुंचे,ज्ञापन लेने आये तहसीलदार श्री रघुवीरसिंह मरावी को ज्ञापन देने पहुचे पीड़ित पक्ष का नेतृत्व कर रहे भाजपा नगर अध्यक्ष अतुल शर्मा ने तहसीलदार के बदले ज्ञापन तहसील में पदस्थ किसी भी चपरासी को बुलाने की मांग रखते हुए कहा की हम लोग ज्ञापन तहसीलदार को नही,उनकी उपस्तिथि में चपरासी को उक्त ज्ञापन सोपेंगे।

इसके पीछे अतुल शर्मा ने कारण से भी मीडिया की उपस्तिथि में सभी को बताया कि जब 2 दिन पूर्व भोपाल कमिश्नर श्री कवीन्द्र कियावत तहसील का निरीक्षण करने आये थे,तब उन्होंने इस ही परिसर में मुझसे बात करने एवं समस्या सुनने से इंकार कर दिया था,जिसको लेकर मुझे मेरे हुए अपमान का घुट पीना पड़ा था,यही कारण है की आज हम ज्ञापन तहसीलदार को नही उनकी उपस्तिथि में तहसील के एक चपरासी को उक्त ज्ञापन सोपेंगे,बाद में भाजपा नगर अध्यक्ष अतुल शर्मा के नेतृत्व में आये सभी पीड़ित पक्ष की ओर से तहसील में नपा के अटैच चपरासी पूरनसिंह को उक्त ज्ञापन सौपा गया।


भाजपा नगर अध्यक्ष अतुल शर्मा ने ज्ञापन का वाचन करते हुए बताया कि ग्राम काजी खेड़ी में स्वीटी जैन आत्मज सुरेश कुमार सुराना के नाम एक प्लाट है,जिस पर प्लाट मालिक का विगत 10 वर्षों से कब्जा है।
17 फरवरी को प्लाट बिक्रेता के लड़के वसीम उर्फ गुड्डू पिता इब्राहिम एवं परिजनों ने उक्त प्लाट पर बनी पक्की बाउंड्री को तोड़ दिया है।
पीड़ित पक्ष का कहना है की उक्त प्लाट विक्रेता अवैध कॉलोनाइजर, भूमाफिया है।
उसके द्वारा इस तरह की गैर कानूनी कार्यवाही कर शहर का माहौल बिगाड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।
उक्त घटना में प्लाट पर बनी बाउन्ड्री तोड़े जाने से प्लाट मालिक को लगभग 5 लाख का नुकसान हुआ है।
अतुल शर्मा ने ज्ञापन का वाचन करते हुए आरोप लगाये की उक्त प्लाट को लेकर लंबे समय से भू माफियाओं द्वारा विवाद किया जा रहा है जिसकी शिकायत और जानकारी तहसीलदार आष्टा को भी कई बार की है।

लेकिन उक्त दबंग कॉलोनाइजर एवं भू माफिया पर कोई कार्रवाई नहीं करने के कारण उसके हौसले इतने बुलंद हो गए कि पिछले दिनों उन्होंने स्वीटी जैन के नाम दर्ज उक्त प्लाट पर बनी बाउंड्री को तोड़ दिया। स्थानीय प्रशासन अवैध कालोनाइजरों,भूमाफियाओं के हाथों की कटपुतली बन कार्य कर रहे है,पीड़ित पक्ष ने ज्ञापन के माध्यम से कलेक्टर सीहोर से मांग की है कि आरोपी के ऊपर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए तथा स्वीटी जैन को बाउंड्री तोड़े जाने से जो आर्थिक नुकसान हुआ है उसकी भरपाई की जाये,एवं तहसीलदार आष्टा रघुवीर सिंह मरावी को तत्काल आष्टा से हटाया जाये।
15 फरवरी को तहसील में जो आंदोलन हुआ उसके बाद से ही भाजपा का संगठन एवं स्थानीय प्रशासन दो धुरी बन गये है,निश्चित ऐसा होना शहर की सेहत के लिए कताई अच्छा नही है। आज ज्ञापन के दौरान अतुल शर्मा ने कहा मुझे ज्ञात हुआ है कि प्रशासन मेरे खिलाफ किसी भी तरह का कोई भी कभी भी प्रकरण दर्ज करा सकता है,में इससे डरने वाला नही हु।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!