Spread the love

आष्टा । हिंदुओ का सबसे बड़े त्यौहार दीपावली को लेकर खाद्य विभाग ने नागरिको को शुद्ध, गुणवत्ता युक्त मिठाई,नमकीन आदि खाद्य सामग्री मिले इसको लेकर जिले में जांच एवं सेंपल लेने का कार्य शुरू किया है।

इसी कड़ी में कल अनुविभागीय अधिकारी आष्टा श्रीमती स्वाति मिश्रा के निर्देशानुसार कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रेशमा भाबोर, खाद सुरक्षा अधिकारी कृति मालवीय सीहोर के एक संयुक्त दल द्वारा कृष्णा डेरी से (मावा, घी, पनीर के सैंपल), बीकानेर स्वीट्स से (मावा बर्फी, बेसन लड्डू सैंपल),

महावीर मावा भंडार (मेवाड़ा) बस स्टैंड से (1 गैस सिलेंडर जप्त एवं मावा का सैंपल),महावीर मावा भंडार ( जैन) से (सोनपपड़ी, मलाई बर्फी, रसगुल्ले , पेड़ा) का सेंपल लिया दुकान का निरीक्षण एवं जांच की गई। एवं सभी को शुद्धता, साफ,सफाई आदि के निर्देश दिये।

error: Content is protected !!