आष्टा । आज एक बार फिर नगर में बाइक चोरी की घटनाएं जो थमी थी आज उस थमी घटना का पुनः श्रीगणेश होने की खबर आई है। एक बार फिर आज दिनदहाड़े आष्टा नगर के सबसे सुरक्षित,सीसीटीवी कैमरों से लैस तहसील परिसर से तहसील परिसर में संचालित आधार सेंटर के सामने से अज्ञात चोर सेंटर के संचालक ग्राम भंवरा निवासी दिलीप परमार की बाइक सीडी 100 को चुरा ले गये।
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी अनुसार पीड़ित सीसीटीवी कैमरे खंगलाने में जुटे है कि हो सकता है वो अज्ञात बाइक चोर किसी कैमरे में कैद हो गया हो। सभी को इस बात का आश्चर्य इस बात का है कि चोर इस सुरक्षित परिसर में भी अपनी कला का प्रदर्शन कर गया।आष्टा थाना के नवागत टीआई रविन्द्र यादव को इस घटना को अति गम्भीरता से लेना होगा क्योंकि ये घटनाएं फिर तेजी से बड़े उसके पहले ही इस घटना को अंजाम देने वालो को सख्ती से दबोच कर एक कड़ा संदेश भी देना होगा।