आष्टा। श्री दिगम्बर जैन पद्मावती पुरवाल महासभा केंद्रीय समिति के तत्वावधान में सामूहिक विवाह सम्मेलन आज रविवार 4 फरवरी को मानस भवन में विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
वर – वधू का प्रोशेसन मानस भवन से प्रारंभ होकर सुभाष चौक, गंज मंदिर, सिकंदर बाजार, बड़ा बाजार, प्रगति गली से बुधवारा ,गल चौराहा होते हुए वापस मानस भवन में पहुंचा।
वर -वधू सहित बारातियों एवं आयोजन समिति का नगर के विभिन्न मंडलों एवं समाज जनों द्वारा गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया।
बारात की अगवानी एवं मिलनी, वरमाला, पाणिग्रहण संस्कार, संगीतमय लग्न फेरे के पश्चात बिदाई हुई। विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर ने अपने संबोधन में श्री दिगम्बर जैन पद्मावती पुरवाल महासभा केंद्रीय समिति के तत्वावधान में सामूहिक विवाह सम्मेलन की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन अन्य समाज जन के लिए प्रेरणा दायक है।
उन्होंने किला मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए विधायक निधि से 20 लाख रुपए देने की घोषणा की । कार्यक्रम को नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने भी संबोधित किया।
सम्मलेन की अपार जन समुदाय उपस्थित था
महासभा के अध्यक्ष हरीश जैन चंद्रा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र जैन शिल्पा,महामंत्री नरेंद्र श्रीमोद सामूहिक विवाह के प्रदेश संयोजक संजय जैन शिक्षक ने सभी सामाजिक बंधुओ का आभार व्यक्त किया
“सामूहिक विवाह में शामिल वर-वधु के निकले चलसमारोह का नपा ने किया स्वागत सम्मान”
श्री दिगंबर जैन पद्मावती पोरवाल महासभा एवं केंद्रीय समिति तथा सभी क्षेत्रीय समितियों स्थानीय मानस भवन में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया.
आयोजन के शुभारंभ में समाज जनों द्वारा नगर के प्रमुख मार्गो से भव्य चल समारोह गाजियाबाद जी के साथ निकाला निकाला गया. चल समारोह का नगर पालिका द्वारा नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा की मौजूदगी में चल समारोह में शामिल दिगंबर जैन समाज के वरिष्ठ जनों का स्वागत सम्मान किया गया.
मुख्य आयोजन मानस भवन में संपन्न हुआ जिसमें विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर, नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, पूर्व नपाध्यक्ष डॉ मीना सिंगी, प्रभात धाड़ीवाल, योगेन्द्रसिंह ठाकुर, नपाउपाध्यक्ष प्रतिनिधि भूरू खा
सहित समाज के वरिष्ठजन अतिथि के रूप मे मंचासीन थे । श्री दिगंबर जैन समाज द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में 9 जोड़े विवाह बंधन मे बंधे, जिन्हे मंचासीन अतिथियों द्वारा शुभकामनायें व सुखमय वैवाहिक जीवन व्यतीत करने का आशीर्वाद दिया.
विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के अत्याधुनिक युग मे विकसित जैन समाज द्वारा सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जो अपने आपमें अनुकरणीय पहल है.
स्थानीय किला स्थित दिगंबर जैन मंदिर कि सुरक्षा के लिए बाउंड्री निर्माण हेतु विधायक निधि से 20 लाख रूपये कि घोषणा भी भरे मंच से की गई ।
नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुवे कहा कि जैन समाज पूरे देश की अर्थव्यवस्था मे रीड़ की हड्डी साबित होता है,
छोटे से लेकर बड़े व्यापार मे जैन समाज की भूमिका सर्वोपरी है. इतना विकसित समाज होने के बाद भी सामूहिक विवाह समारोह आयोजित करना निश्चित ही अन्य समाजो के लिए उदाहरण से कम नहीं है ।
“सामूहिक विवाह सम्मेलन वर्तमान समय की आवश्यकता – कैलाश परमार”
गृहस्थाश्रम में प्रवेश एक सामाजिक परम्परा है । विवाहेतर जीवन सभी को दायित्व निर्वहन की सीख देता है । दाम्पत्य जीवन मे परस्पर तालमेल के साथ सामाजिक सरोकारों से रूबरू होते हुए पुरुषार्थ का प्रशिक्षण प्राप्त होता है ।
*आष्टा हैडलाइन से जुड़ने-ताजा ख़बरों के लिये नीचे दी गई ???? लिंक पर क्लिक कर आज ही हमसे जरूर जुड़े-https://whatsapp.com/channel/0029VaAruN5ElagmajtnZ93w*
पद्मावती पुरवाल दिगम्बर जैन समाज अपने नवाचार और सामूहिक प्रयासों से समाज सुधार में निरन्तर संलग्न है । पद्मावती पुरवाल समाज के साथियों के सम्पर्क में रह कर बहुत कुछ सीखने को मिलता है। सामूहिक विवाह सम्मेलन वर्तमान समय के आवश्यकता है।
जहां समाज में आज महंगे से महंगे विवाह आयोजन करने की परंपरा निर्मित हुई है। वही पद्मावती पुरवाल समाज ने सामूहिक विवाह सम्मेलन का यह नवाचार कार्यक्रम कर समाज को प्रेरणा दी है। मैं आशा करता हूं अन्य समाज के लोग भी इस सामूहिक विवाह सम्मेलन का अनुसरण कर अपने-अपने समाज में सामूहिक विवाह सम्मेलन के आयोजन को बढ़ा चढ़ा कर आयोजित करेंगे। जिससे विवाह में होने वाले अत्यधिक व्यय की बचत होगी तथा समय एवं श्रम की भी बचत होगी।
आज समाज द्वारा आयोजित सामुहिक विवाह सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए मैं समाज की प्रांतीय और क्षेत्रीय समितियों को बधाई देता हूँ । यह उद्गार पूर्व नपाध्यक्ष तथा प्रदेश कांग्रेस महासचिव कैलाश परमार ने मानस भवन में पद्मावती जैन समाज द्वारा आयोजित विशाल सामूहिक विवाह सम्मेलन के अवसर पर व्यक्त किये।
उन्होंने दिगंबर जैन पद्मावती पोरवाल महासभा के अध्यक्ष हरीश जैन चंद्रा ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र शिल्पा, महामंत्री नरेंद्र जैन उमंग, प्रदेश संयोजक संजय जैन शिक्षक,कोषाध्यक्ष संतोष कुमार जैन, संयोजक कल्याण कोष संजय जैन, प्रवीण जैन, सचिन जैन टेंट,अतुल जैन सिरमौर, पवन जैन गवाखेड़ा एवम महासभा के अन्य पदाधिकारियों की अनुमोदना की।
पूर्व नपाध्यक्ष ने परिणय बंधन में बंधे नवयुगलों को आशीर्वाद और बधाई भी दी । इसके पूर्व कैलाश मित्र मंडल ने प्रगति पथ पर सामूहिक विवाह सम्मेलन के चल समारोह का स्वागत भी किया। इस अवसर पर अजीत कुमार जैन, नरेंद्र जैन उमंग, अनिल जैन प्रगति, संजय जैन शिक्षक, सुनील प्रगति, प्रदीप प्रगति, पल्लव प्रगति एडवोकेट, राज परमार आदि मौजूद थे।