Spread the love

“बगैर अनुमति कॉलोनी काटने वालों पर सख्त कार्रवाई करें — करणसिंह वर्मा”

बिना अनुमति कॉलोनी काटने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए ।बिना अनुमति के कॉलोनियाँ काटते हैं, उनके विरुद्ध कलेक्टर और राजस्व अधिकारी सख्ती से कार्यवाही करें। यह बात राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा ने कही। राजस्व महाअभियान के तहत किये जा रहे कार्यों एवं राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिये पटवारी के साथ नायब तहसीलदार, तहसीलदार और एसडीएम भी गांव जायें। गांव में किसानों के साथ बैठकर उनकी राजस्व संबंधी समस्याओं का समाधान करें।

किसान को राजस्व संबंधी समस्या के लिये भटकना नहीं पड़े। इसी उद्देश्य से राजस्व महाअभियान चलाया जा रहा है। नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा आदि राजस्व प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करें। सीमांकन प्रकरणों का निराकरण सभी पक्षों की मौजूदगी में करें, जिससे कोई विवाद की स्थिति न रहे। राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा शुक्रवार को देवास में राजस्व महाअभियान की समीक्षा के दौरान कही।

“अलीपुर में 4 फरवरी को आयोजित होगा प्रभुप्रेमी संघ का मासिक सत्संग”

जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी श्री अवधेशानन्द गिरी जी महाराज द्वारा संस्थापित प्रभुप्रेमी संघ देश के विभिन्न स्थानों पर धार्मिक, सामाजिक क्षेत्र में कार्य करते है। आष्टा का प्रभुप्रेमी संघ उसी श्रृंखला में विभिन्न सामाजिक कार्याे के साथ प्रत्येक माह में स्वेच्छा से किसी श्रद्धालु के यहां सत्संग आयोजित पिछले कई वर्षो से कर रहा हैं।

फरवरी माह का मासिक सत्संग 4 फरवरी रविवार को आयोजक द्वारका प्रसाद मण्डलोई पटवारी तथा हरीश मण्डलोई के निज निवास स्थान पटवारी कॉलोनी अलीपुर आष्टा पर प्रसिद्ध संगीतकार एवं भजन गायक राम श्रीवादी की संगीतज्ञ टीम एवं अन्य भजन गायकों के साथ शाम 7 बजे से रात 9 बजे तक आयोजित किया गया है। प्रभु प्रेमी संघ के अध्यक्ष सुरेश पालीवाल, महासचिव प्रदीप प्रगति ने सभी धर्मानुरागीजनो से सत्संग में पधार कर धर्म लाभ लेने का आग्रह किया हैं।

“श्री दिगम्बर जैन पद्मावती पुरवाल महासभा केंद्रीय समिति के तत्वावधान में सामूहिक विवाह सम्मेलन 4 फरवरी को,मानस भवन में तैयारियां पूर्ण”

श्री दिगम्बर जैन पद्मावती पुरवाल महासभा केंद्रीय समिति भोपाल एवं समस्त क्षेत्रिय समितियों मध्य प्रदेश द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सामूहिक विवाह सम्मेलन रविवार 4 फरवरी 2024 को धर्म और आस्था की पावन नगरी आष्टा के मानस भवन परिसर में भव्यता पूर्ण आयोजित किया गया है।

जिसमें 10 जोड़ें दाम्पत्य सूत्र में बंधेंगे।जिसकी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। पुरवाल समाज के गणमान्य दानवीरों के सहयोग से आयोजित होने वाले भव्य और विशाल विवाह सम्मेलन में वर – वधू एवं परिजनों हेतु आवास एवं भोजन की समुचित व्यवस्था की गई हैं।

आयोजन समिति के अनुसार कार्यक्रम में 4 फरवरी को प्रातः 7 बजे देवदर्शन,8:30 बजे प्रोशेसन मानस भवन से प्रारंभ होकर सुभाष चौक, गंज मंदिर, सिकंदर बाजार, बड़ा बाजार, प्रगति गली से बुधवार गल चौराहा होते हुए वापस मानस भवन में पहुंचेगा।

बारात की अगवानी एवं मिलनी, वरमाला प्रातः 11:30 बजे , दोपहर 1 से 3 बजे तक पाणिग्रहण संस्कार, संगीतमय लग्न फेरे व बिदाई होंगी।आयोजन समिति ने सभी समाजजनों से अधिक से अधिक संख्या में अयोजन में शामिल होने का निवेदन किया है।

“जैन शासन में भक्त भगवान बन सकता है – भूतबलि सागर महाराज
दुनिया में बाधक नहीं साधक बनो –मुनि सागर महाराज”

मोक्ष जाने पर वापस नहीं आते, पुनर्जन्म होता है उस आत्मा का जो मोक्ष नहीं जाती। स्वाध्याय, पूजा अर्चना,पाठ करे पुण्य अर्जित कर कर्मों से बचें। दुनिया में बाधक नहीं साधक बने। भगवान से बढ़कर दुनिया में दूसरा कोई नहीं, लेकिन आजकल लोग मूर्खता कर रहे हैं। पुण्य परम औदारिक होते हैं।हम भी आप जैसे हो,यह भावना करके भगवान की आराधना करें।

निर्वाण और मृत्यु में अंतर है।शरीर कपूर की तरह उड़ जाता है। निर्वाण होने पर शरीर उड़ जाता है। मृत्यु पर शरीर पड़ा रह जाता है।जैन शासन में भक्त भगवान बन सकता है। उक्त बातें नगर के श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन दिव्योदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र किला मंदिर पर मुनि भूतबलि सागर महाराज एवं मुनि सागर महाराज ने आशीष वचन देते हुए कहीं। मुनि सागर महाराज ने कहा घर का भेदी लंका ढाएं। पहले मंदिरों, जैन तीर्थो व घरों में पहले वाद – विवाद नहीं होता था,आज वाद- विवाद ही नहीं कोर्ट -कचहरी कर रहे हैं।

यह जैन शासन के नहीं हैं। विदेशी जैन धर्म जानते व समझते हैं। महावीर के संदेश को जो उन्हें मानते हैं वहां पहुंचाएं।हम कथनी में रह गए,करनी में नहीं। मुनि सागर महाराज ने कहा राजतंत्र नहीं प्रजातंत्र है। आदिनाथ भगवान के तीन नाम व चिन्ह बैल हैं।अशुभ मत देखो,शुभ देखों। पुण्य का बंध हो और पाप का नाश हो, ऐसी ही भावना भाएं।

आदिनाथ भगवान तो वीतरागी है, उनकी स्तुति से पुण्य अर्जन होता है। पर को नहीं स्वयं को जानो, विदेश को नहीं स्वदेश को जाने।अति इति हो जाती है। रासायनिक खाद ने जमीन को खराब कर दिया है, जैविक खाद से पानी जमीन में जाता था, इतनी गर्मी नहीं पड़ती थी। जैविक खेती करना चाहिए। ज्ञान के बिना चारित्र नहीं। तीन लोक के नाथ की बाल क्रीड़ा देखकर सभी प्रफुल्लित हो जाते थे।

अजीत नाथ भगवान के जन्म से पूरा देश प्रफुल्लित हो गया। अजीत नाथ भगवान के स्मरण से पाप का नाश होगा, पुण्य अर्जन होता है।अपना नहीं भगवान का जन्म कल्याणक मनाएं। संतान को समय और संस्कार देवे।आज संतान आपके कहने में नहीं। सभी भगवान एक समान है।जिस प्रकार एक गुरु की दृष्टि में सभी शिष्य एक समान तथा माता की नजर में सभी पुत्र एक समान।

“सीएम राइज स्कूल आष्टा के विद्यार्थियों ने संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान किया प्राप्त”

नगर के सीएम राइज शासकीय उत्कृष्ट उमावि आष्टा के विद्यार्थियों ने विज्ञान, गणित, पर्यावरण एवं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी में भोपाल में संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं में सहभागिता की। माध्यमिक विभाग के विद्यार्थी रमण सोलंकी ने गणित मॉडल में संभाग स्तर पर प्रथम स्थान एवं उच्च माध्यमिक विभाग के विद्यार्थी शौर्य वर्मा ने गणित और शिवानी ने विज्ञान मॉडल में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इन मॉडल के द्वारा गणित एवं विज्ञान की मूल भूत अवधारणाओं को बहुत ही सरल तरीके से विद्यार्थियों को समझाया जा सकता है।

ये मॉडल बहुत ही कम लागत में बने है। गणित एवं विज्ञान के मॉडल के मार्गदर्शी शिक्षक नमिता लोवंशी, हेमंत मेवाड़ा, जितेन्द्र मेवाड़े है। विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर संस्था के प्राचार्य मो. सितवत खान एवं प्रधानाध्यापक जितेन्द्र गुठानिया, जनशिक्षक ज्ञान सिंह मेवाड़ा, रजनीकर महेश्वरी, विष्णुप्रसाद पंवार, अंत्येश धारवां, असमा खानम, पदमा परमार, आरती विश्वकर्मा, पवन राया, जितेन्द्र मेवाड़े, धर्मेन्द्र मेवाड़ा, निहायत मंसूरी, अमिता सोनी, नमीता लोवंशी, रघुवीर सिंह, गौतम चौरसिया,

भूपेन्द्र शिंदे, जितेन्द्र धनवाल, लीला भिलाला, मोनिका जैन, मनोज कुमार करमोदिया, डॉ. दीक्षा खंडेलवाल, मो. इमरान, सपना यादव, तेजपाल सिंह परमार, अभिलाषा श्रीवादी, वीरेन्द्र सिंह, राम सिंह, उर्मिला यादव, रीना सेन, दिनेश कुमार शर्मा, रामेश्वर दामड़िया, विजय हाटेकर, निर्मलदास बैरागी, गौरीशंकर मालवीय, मनोज बड़ोदिया, गौरीशंकर मालवीय, हुकुमचंद, शशि बिंजवा, ज्योति मंडलोई, ज्योति चौहान, अनिल पटेल, कासिम खान, श्वेता पांडे, रफत जहां, किश्वर जहा, राजीव सारसिया, संतोष कुमार, कुमेर सिंह ठाकुर, डी.एस. मांडवा, कमलेश कुमार वर्मा, मुकुंद सिंह बरोड़िया, एस.के. सिंगरिया, राजेश राठौर आदि ने बधाई प्रेषित की।

“कस्टम हायरिंग सेंटर से छोटे किसानो को उन्नत तकनीक की मशीनो की सुविधाऐं मिली – केंद्रीय दल,भारत सरकार के केन्द्रीय दल ने ग्राम किलेरामा में किया कस्टम हायरिंग सेंटर का अवलोकन, किसानो से की चर्चा”

केन्द्र सरकार द्वारा संचालित कस्टम हायरिंग योजना के तहत् ग्राम किलेरामा में संचालिक कस्टम हायरिंग सेंटर का केन्द्रीय सरकार के दल ने भ्रमण किया। भारत सरकार के कृषि लागत और मूल्य आयोग के अध्यक्ष प्रोफेसर विजयपाल शर्मा, सदस्य डॉ. नवीन पी. सिंह, अनुपम मित्रा, रतनलाल डागा, म.प्र. शासन किसान कल्याण और कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव अशोक वर्णवाल, एम डी मण्डी बोर्ड, सीहोर कलेक्टर प्रवीण सिंह, सहायक संचालक कृषि अभियांत्रिकी जिला सीहोर,एसडीएम आनंद सिंह राजावत ने ग्राम किलेरामा के प्रगतिशील कृषक मधुसुदन परमार, लोकेन्द्र परमार, लक्ष्मीनारायण परमार, हंसराज परमार के निवास पर

कस्टम हायरिंग सेंटर का अवलोकन किया तथा कस्टम हायरिंग सेंटर के हितग्राही हंसराज परमार एवं किसानो से इस योजना के संबंध में चर्चा की। उपस्थित किसान मधुसुदन परमार, लक्ष्मीनारायण परमार, इंदर सिंह परमार, ओमप्रकाश परमार, रामभरोस परमार, भीम सिंह परमार आदि ने केन्द्रीय अध्ययन दल को कस्टम हायरिंग सेंटर से किसानो को मिल रहे लाभ के विषय में बताया।

“नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा का मनाया जन्मदिन भेंट किया स्मृति चिन्ह”

आष्टा नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री रायसिंह मेवाड़ा का जन्मदिन भारतीय जनता पार्टी वार्ड क्रमांक 18 की बूथ समिति के सदस्यों ने धूमधाम से मनाया । इस अवसर पर वार्ड पार्षद श्रीमती लता कल्लु मुकाती एवं बूथ समिति अध्यक्ष सुरेश परमार के नेतृत्व में

भारतीय जनता पार्टी के सुशील संचेती,जितेन्द्र सोनी,
मनोहर भोजवानी,राधेश्याम अलेरिया, प्रतिभा नागर,सुनीता सोनी,रानी राठौर,नीलिमा बैरागी मनोहर बैरागी,सुरेश जैन,हरदेव मेवाडा, सहित सभी कार्यकर्ता उपस्तिथ थे।

“विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्राम पंचायत भुपोड पहुंची, सरपंच शशि परमार के नेतृत्व में यात्रा एवं क्षेत्रीय विधायक का किया स्वागत विकास कार्यों के लिए विधायक ने 10 लाख रुपए देने की की घोषणा”

विकसित भारत संकल्प यात्रा जो की आष्टा विधानसभा क्षेत्र के कुछ ग्राम पंचायत में जिला पंचायत सदस्य के चुनाव होने के कारण लगी आचार संहिता के कारण यात्रा उन ग्राम पंचायत में नहीं पहुंच पाई थी । चुनाव संपन्न होने के बाद अब पुनः विकसित भारत संकल्प यात्रा उन ग्राम पंचायत में पहुंच रही है । जहां पूर्व में नहीं पहुंची थी । इसी कड़ी में आज विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्राम पंचायत भुपोड पहुची।

ग्राम पंचायत की सरपंच शशि विष्णु परमार के नेतृत्व में यात्रा का नेतृत्व कर आ रहे विधायक श्री इंजीनियर गोपाल सिंह का भव्य स्वागत और सम्मान किया गया । इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर ने भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश सरकार की अनेकों जनहितैषी योजनाओं की जानकारी देते हुए

पात्र हितग्राहियों तक उन योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है तथा जो लोग वंचित है उन्हें इस यात्रा के दौरान लाभ प्रदान किया जा रहा है । आज ग्राम भुपोड पहुंचे विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर के समक्ष ग्रामीणों ने ग्राम में उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने, हाई स्कूल की मांग रखी। वहीं विधायक ने ग्राम में सीसी रोड, मांगलिक भवन एवं श्मशान घाट निर्माण हेतु ₹10 लाख की राशि दिए जाने की घोषणा करते हुए ग्राम पंचायत भुपोड को गोद लेने की भी घोषणा की ।

इस अवसर पर विकास यात्रा के साथ आए पूर्व जनपद अध्यक्ष धारा सिंह पटेल, मानसिंह ठाकुर, सुनील परमार, राहुल राजपूत, प्रभात धड़ीवाल, नेपाल सिंह, महेंद्र सिंह ठाकुर, लखन वर्मा, राकेश परमार, कमल यादव, रामचरण राणा, अकेसिंह, सुरेश कुमार सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे । कार्यक्रम में एसडीएम एवं जनपद के सीईओ भी उपस्थित थे ।

You missed

error: Content is protected !!