आष्टा बिगत तीन-चार दिनों से सुर्खियों में बना आष्टा में धरातल के बदले में कागजो में संचालित महादेव नर्सिंग कॉलेज की खबरों के बाद नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा
आखिर घुँघरू बज ही गये..
जिस तरह महादेव नर्सिंग कॉलेज पर खुली लूट,परीक्षा न कराने,ट्रेनिंग एवं ड्रेस के नाम पर मोटी रकम वसूल करने जैसे गंभीर आरोपों के बाद संयुक्त कलेक्टर श्री सतीश राय ने नेतृत्व में गठित जांच दल आज जांच करने आष्टा पहुंचा।
सीहोर से रवाना हो कर जांच दल सीधे एसडीएम कार्यालय पहुचा। यहा जांच दल ने महादेव नर्सिंग कॉलेज के संचालक हर्षवर्धन श्रृंगी को तलब किया। उनसे कॉलेज की पूरी जानकारियां तथा सभी दस्तावेज तलब किये गये।
शिकायत में छात्र छात्राओं ने कहा था की पहले जिस प्राइवेट स्कूल के दो कमरे किराये से ले कर उसे महादेव नसिंग कालेज बताया था,आज वहा कोई कालेज ही नही है
,इसकी भी जांच करने जांच दल आज सुभाष नगर पहुचा। छात्रों को भी जांच दल ने बयान हेतु बुलाया है। खबर लिखे जाने तक जांच दाल जांच करने में जुटा हुआ था..