Spread the love

आष्टा । राष्ट्र के गौरव भगवान श्रीराम जी की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन 22 जनवरी 2024 को अयोध्या धाम में किया जा रहा है उक्त तारतम्य में महाविद्यालय में गतिविधियों का भी आयोजन किया जा रहा है।जबकि पूरा देश राममय हो गया है ।

राजश्री कॉलेज ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज आष्टा में प्रतिदिन अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं धार्मिक गतिविधियां की जा रही है। जिसके चलते आज भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा पर भाषण प्रतियोगिता और पोस्टर मेकिंग का आयोजन सफल रूप से संपन्न हुआ। भाषण प्रतियोगिता और पोस्टर मेकिंग में महाविद्यालय विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। और भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र पर भाषण एवं अपने विचार रखें। विद्यार्थियों ने राम राज्य की अवधारणा विषय पर आधारित अपने भाषण प्रस्तुत किए। रामराज में किसी को देहिक दैविक और भौतिक तकलीफ नहीं थी।

सब मनुष्य परस्पर प्रेम करते थे और वेदों में बताई हुई नीतियों या मर्यादा में तत्पर रहकर अपने-अपने धर्म का पालन करते थे। प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में महाविद्यालय में विभिन्न संस्कृति एवं धार्मिक आयोजनों के आज तीसरे दिवस में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था जिसमें पलक सोनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया मिथुन पेरवाल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया दीक्षा मालवीय तीसरे स्थान पर रही। भाषण प्रतियोगिता और पोस्टर मेकिंग में महाविद्यालय विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और महाविद्यालय संचालक बी एस परमार प्रभारी प्राचार्य अर्जुन परमार मीडिया प्रभारी

मनोज कमलोदिया एनएसएस प्रभारी ओमप्रकाश मेवाडा सविता बैरागी पुष्पा मेवाड़ा रामवती मेवाड़ा प्रहलाद मेवाड़ा राहुल सेन पूजा मेवाड़ा दीपिका जाधव पूजा परमार मनीष सोलंकी अखिलेश सक्सेना रविंद्र प्रजापति भैयालाल वर्मा माया मेवाड़ा द्वारकाप्रसाद करमोदिया ज्योति राजपूत रविंद्र प्रजापति ममता तिवारी कविता भूतिया हिमांशी झवर बहादुर सिंह अरविंद यादव रवि मेवाड़ा व रीना यादव उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!