Spread the love

आष्टा। स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत मंगलवार को शहीद भगतसिंह शासकीय कॉलेज में अंग्रेजी व कप्यूटर विषय  में रोजगार के अवसर विषयों पर व्याख्यान का आयोजन किया गया।

व्याख्यान में शामिल हुए अंग्रेजी विषय विशेषयज्ञ प्रो आदित्य गुप्ता  व कम्प्यूटर विषय विशेषज्ञ प्रो जितेंद्र विश्वकर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि रोजगार के लिए अंग्रेजी व कंप्यूटर निपुणता आवश्यक है। कार्यक्रम प्रभारी डॉ दीपेश पाठक ने विषय का प्रारंभिक परिचय कराया और वर्तमान समय मे अंग्रेजी व कंप्यूटर विषय की उपयोगिता पर प्रकाश डाला 
प्रथम वक्ता आदित्य गुप्ता ने कहा आजकल आप किसी भी कॉलेज में एट्रेंस एग्जाम दे या किसी प्रतियोगी परीक्षा का आज कल सारे एग्जाम अग्रेंजी भाषा में लिए जाते है।

कोई भी एग्जाम एेसा नहीं है जिसमें अंग्रेजी ज्ञान से संबंधित प्रश्न ना पूछे गए हो। यदि आप इन प्रश्नों का उत्तर नहीं दे पाते तो आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफल नहीं हो सकते। इसलिए अंग्रेजी का ज्ञान होना बहुत जरूरी है। यदि आपकी इस विषय पर पकड़ है, तो इस विषय को लेकर आप मुख्य परीक्षा भी दे सकते हैं। इंटरव्यू में भी यदि आप अंग्रेजी बोलने और लिखने में सक्षम हैं, तो आपको काफी फायदा हो सकता है। अंग्रेजी में करियर के लिए अच्छा विकल्प है
दूसरे वक्ता जितेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि आज हर क्षेत्र में हमें कंप्यूटर देखने को मिलता है चाहे वह छोटा सा स्कूल हो ऑफिस हो या फिर कोई बड़ा बैंक हो। कहने का मतलब बिना कंप्यूटर के कोई ऑफिस बड़ी मुश्किल से ही मिलेगा आपको। आज के इस आधुनिक युग में कंप्यूटर का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होने लगा है। लगभग हर सरकारी और प्राइवेट कामों में कंप्यूटर का इस्तेमाल होता है।

अगर आज के मुकाबले पिछले कुछ सालों में देखें तो कंप्यूटर का इस्तेमाल हर साल कई गुना बढ़ रहा है। इससे हम अंदाजा लगा सकते हैं कि आने वाले समय में हमें कंप्यूटर की कितनी आवश्यकता होगी।उन्होंने विभिन्न कंप्यूटर कोर्स के बारे में विद्यार्थियों को बताया
कार्यक्रम में प्रो विनोद पाटीदार, प्रो वैभव सुराणा आदि शिक्षक व अनेक विद्यार्थियों उपस्तिथि थे। अंत मे आभार प्रभारी डॉ दीपेश पाठक ने व्यक्त किया

You missed

error: Content is protected !!