Spread the love

सीहोर। सीहोर जिला भाजपा का 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आज देवीधाम परिसर सलकनपुर में सम्पन्न हुआ। आज प्रातः 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र का शुभारम्भ भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय,जिला प्रभारी बहादुरसिंह मुकाती,प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रघुनाथसिंह भाटी,देवीधाम मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश उपाध्याय,आष्टा विधायक रघुनाथसिंह मालवीय,जिला महामंत्री राजकुमार गुप्ता ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय,डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी,भारतमाता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया।


शिविर के समापन सत्र में आज 4 सत्र में 4 विषयो पर प्रदेश से आये विशेषज्ञ वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं के सामने विचार रखे। आज सलकनपुर में आयोजित भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन शिविर में, व्यक्तित्व विकास, मीडिया के व्यवहार एवं उपयोग,सोशल मीडिया की समझ,आज के भारत की वैचारिक मुख्यधारा,हमारी विचार धारा विषयो पर

प्रदेश भाजपा से आये विषयो के विशेषज्ञ वक्ता मप्र भाजपा के सह संगठन महामंत्री हितानन्द शर्मा, शैलेन्द्र शर्मा,सुश्री नेहा बग्गा,पवन दुबे,एवं डॉ हितेश वाजपेयी ने विषयो से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित कार्यकर्ताओ के सामने रखी।

भाजपा सीहोर जिले के जिला अध्यक्ष रवि मालवीय ने अपने सम्बोधन में पार्टी के निर्देशानुसार प्राप्त कार्यक्रमो से सभी कार्यकर्ताओं एवं मंडल अध्यक्षो को अवगत कराया तथा होने वाली बूथ की समितियों की बैठक,पन्ना प्रमुखों की समितियों का गठन,उनकी बैठके,सहित अन्य कार्यक्रमो की जानकारी दी। शिविर के सभी 4 सत्रों में सत्र की अध्यक्षता पूर्व निगम अध्यक्ष गुरुप्रसाद शर्मा,भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय,महिला मोर्चे के प्रदेश सह कार्यालय मंत्री श्रीमति नवदीप कौर,आशाराम यादव ने की।

समापन सत्र के आज तीसरे दिन के सत्र में विशेष रूप से कार्यकर्ताओ को मार्गदर्शन देने पहुचे मप्र भाजपा के सह संगठन महामंत्री हितानन्द शर्मा ने कहा की इस तरह के शिविरों,बैठकों के माध्यम से ही कार्यकर्ताओ को नई नई योजनाओं,संगठन के कार्यो से अवगत करा कर उन्हें अपडेट किया जाता है,जब हमारा कार्यकर्ता प्रत्येक बातों,कार्यो,योजनाओं आदि से अपडेट रहेगा तो हमारा संगठन भी अपग्रेड होता है।

उन्होंने कहा मप्र में भाजपा का अपना जो संगठन है वो देश मे ऐसा संगठन है,जिसे देश मे आइडियल संगठन कहा जाता है। संगठन से नये लोगो को जोड़े। शिविर मे कार्यकर्ताओ को कई मूलमंत्र दिये गये। शिविर में आज आष्टा विधायक रघुनाथसिंह मालवीय, भाजपा सीहोर जिला प्रभारी बहादुरसिंह मुकाती,जिला भाजपा अध्यक्ष रवि मालवीय,गुरुप्रसाद शर्मा,रघुनाथसिंह भाटी, सलकनपुर मंदिर देवस्थान ट्रस्ट अध्यक्ष महेश उपाध्याय,पूर्व विधायक अजीतसिंह,सीताराम यादव

सहित जिले के सभी 19 मंडलों के अध्यक्ष,प्रदेश भाजपा के पदाधिकारी,कार्यसमिति के सदस्य,जिले के पदाधिकारी,कार्यसमिति सदस्य,मंडल के महामंत्री,मोर्चा, प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्ष सहित सभी अपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित रहे। समापन सत्र के सभी सत्रों का संचालन जिला उपाध्यक्ष लखन यादव ने एवं आभार जिला महामंत्री धारासिंह पटेल ने व्यक्त किया।

error: Content is protected !!