Spread the love

आष्टा। नगर में पहली बार अभी तक के इतिहास में चातुर्मास के दौरान किसी संत के सानिध्य में 8 मास क्षमण की तपस्या पूर्ण हुई है।

उपवास की तपस्या करने वाले तपस्वीयों तथा अन्य सहयोगियों का सम्मान समारोह शांतिलाल भंडारी रतलाम, भरत भंसाली थांदला, महेश डाकोलिया, सुरेश देशलहरा, अमित कुमठ,पियूष जैन इंदौर एवं प्रवीण विनायका बदनावर की उपस्थिति में स्थानीय भगवती पैलेस पर 7 नवंबर रविवार को आयोजित किया गया है।

मास क्षमण की तपस्वी श्राविका श्रीमति रुचि पवन कटारिया

श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष लोकेंद्र बनवट,अणु मित्र मंडल के अध्यक्ष भारत देशलहरा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि 7 नवंबर रविवार को प्रातः 9 से 10 बजे तक पूज्य अणुवत्स संयत मुनि जी के आशीर्वचन तथा 10 से 12 बजे तक सम्मान समारोह का आयोजन भगवती पैलेस पर किया गया है।

आष्टा नगर एवं श्रावक संघ के पुण्योदय से अणुवत्स संयत मुनि जी आदि ठाणा चार का वर्षा वास का लाभ संघ को प्राप्त हुआ। वर्षा काल की पावन बेला में तपस्वीगणों द्वारा संपन्न जप,तप, त्याग ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

तपस्वीगणों की तपस्या के अनुमोदनार्थ एवं वर्षावास में अपनी समर्पित भावना से सहयोग करने वाले श्रावक श्राविकाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया है।

नगर की श्राविका श्रीमती रुचि पवन कटारिया द्बारा तीस उपवास (मास क्षमण ) की तपस्या पूर्ण होने पर आज रविवार को प्रातः 8 बजे कटारिया निवास शांति नगर से तपस्वी का वरघोड़ा निकलेगा जिसका समापन भगवती पैलेस पर होगा।

You missed

error: Content is protected !!