Spread the love

आष्टा। आष्टा तहसील में अपनी समस्याओं,शिकायतों के लिए आने वालों को अब अधिकारियों तक नही पहुचना पड़ेगा ना ही उन्हें अधिकारियों के नही होने पर उनके आने का इंतजार करना होगा इस समस्या के निराकरण के लिये कल कलेक्टर सीहोर श्री चंद्रमोहन ठाकुर ने नवागत एसपी श्री मयंक अवस्थी,विधायक श्री रघुनाथसिंह मालवीय की उपस्तिथि में शिकायतों के लिए एकल खिडकी व्यवस्था का शुभारम्भ किया।

शुरू होते ही उक्त एकल खिड़की से किसी समस्या का निराकरण हुआ हो या नही हुआ हो लेकिन शिकायत का कारण जरूर बनी,शिकायत भी पत्रकारो ने की। हुआ यूं की उक्त व्यवस्था के शुभारम्भ के लिए कलेक्टर एसपी का कार्यक्रम तय हुआ। उक्त सुविधा के शुभारम्भ की सूचना पत्रकारो को देने का जिम्मा एसडीएम ने नायब तहसीलदार अंकिता वाजपेयी को सौपा, मेडम ने पत्रकारो को सूचना देने के बदले किसी एक वाट्सअप ग्रुप में सूचना डाल कर इतिश्री कर ली।

सम्मानजनक तरीके से सूचना नही मिलने पर कई पत्रकार कार्यक्रम में नही पहुचे। ओर इसकी शिकायत एसडीएम से की एसडीएम ने इसको गम्भीरता से लिया और स्वीकार किया। और इस तरह शिकायत निवारण की उक्त सुविधा पहले दिन ही शिकायत का कारण बन गई। बताया गया कि नगरीय तथा ग्रामीण क्षैत्रों से आने वाले नागरिकों की त्वरित निराकरण के लिए एसडीएम श्री विजय मंडलोई द्वारा एसडीएम कार्यालय में एकल खिडकी व्यवस्था शुरू की गई है।

ताकि नागरिकों को अलग-अलग अधिकारियों के पास आवेदन देने के लिए भटकना न पडें। इस एकल खिडकी व्यवस्था से प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रो को कम्प्यूटर पर दर्ज कर शीघ्र ही संबंधित अधिकारियों को निराकरण के लिए भेजा जाएगा। कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर ने लोगों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए एसडीएम तथा तहसीलदार द्वारा शुरू की गई इस व्यवस्था की सराहना की है।

You missed

error: Content is protected !!