आष्टा। अभी आष्टा पुलिस अमलाह टोल की कलेक्शन राशि लगभग 9 लाख 80 हजार की लूट के आरोपियों को 12 महीनों के बाद भी पकड़ नही पाई है की कल रात्रि में पुराने घटना स्थल से थोड़ी आगे इस ही इंदौर भोपाल हाईवे पर दो नकाबपोश बाइक सवार लुटेरों ने सीहोर निवासी मुकेश मीणा आत्मज गंगाराम मीणा निवासी छोटी ग्वाल टोली सीहोर की कार को अपनी बाइक से पहले तो कट बताया कट बताने से कार सड़क किनारे गड़े किमी लिखे पत्थर से टकरा गई उसके बाद एक बाइक सवार ने कार चालक पर पत्थर के साथ किसी नुकीले हथियार से हमला कर घायल किया और कार की डिग्गी में रखे 5 लाख लूट कर भाग गये।
घटना के बाद पुलिस पहुची,घायल मुकेश का पास के ही अस्पताल में इलाज कराया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने पीड़ित से घटना की पूरी जानकारी ली। देर रात्रि में आष्टा पुलिस ने अज्ञात 2 लुटेरों के खिलाफ धारा 394,34 के अंतर्गत मामला दर्ज कर कुछ टीम लुटेरों की खोज में भेजी है,सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है। पीड़ित मुकेश मीणा ने इस प्रतिनिधि को चर्चा में घटना की जानकारी देते हुए बताया कि वो कल प्याज लहसुन के व्यापार के लिये सीहोर से आष्टा आया था तथा यहा से उसे शुजालपुर,तलेन,इकलेरा व्यापार के सिलसिले में जाना था,लेकिन अचानक मुंड बदल गया और वो शाम के बाद वापस सीहोर घर के लिये रवाना हो गया।
जब वो अपनी कार से टोल से आगे भाड़ाखेड़ी जोड़ के आगे निकला तो एक प्लेटिना बाइक जिस पर दो लोग सवार थे ने मेरी कार को कट मारा कर रोड पर गड़े किमी के स्टोन से टकरा गई वैसे ही लुटेरों में पत्थर से कार का शीशा तोड़ा डिग्गी तोड़ी डिग्गी में रखे 5 लाख लूट कर भाग गये, एक ने मुझ पर हमला भी किया लेकिन ज्यादा चोट नही आई। लुटेरे मुह पर कपड़ा बांधे हुए था। घटना की जानकारी के बाद पुलिस पहुची,पूरी जानकारी ली। रात्रि में मामला भी दर्ज कर लिया है।
पीड़ित ने हमे बताया की वो बाइक का पूरा नम्बर तो नही देख पाया लेकिन उसने MP 13 जरूर पढ़ लिया था।
इनका कहना है:-घटना के बाद मौके पर पहुच पूरी जानकारी ली,5 लाख कहा से लाये इसकी जानकारी ली जा रही है,आरोपियों की खोज में 3 टीम रवाना की है,अन्य जांच के बिंदुओं पर भी जांच कार्यवाही जारी है,लूट का मामला दर्ज कर लिया है-सिद्धार्थ प्रियदर्शन टीआई थाना आष्टा