Spread the love

आष्टा। दिगम्बर जैनाचार्य पूज्य श्री 108 विद्यासागर जी के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री भूतबलि सागर जी महाराज ससंघ आष्टा नगर के दिव्योदय जैन तीर्थ किला मन्दिर में विराजमान है। पूज्य श्री के सानिध्य में ग्रीष्मकाल वाचना के अन्तर्गत महती धर्म प्रभावना हुई। प्रतिदिन धर्मउपदेश के साथ श्रावको ने धर्म लाभ लेने में कोई कसर नही छोड़ी। विगत कई वर्षों से प्रयासरत आष्टा दिगम्बर जैन समाज ने पुनः पूज्य मुनि संघ के श्री चरणों में आस्थावान नगरी आष्टा में ही इस वर्ष का चौमासा सम्पन्न हो ऐसी भावना को लेकर विनती की। समाज के अटूट श्रद्धा वात्सल्य ,गुरु भक्ति श्रद्धा ,वैयावृत्ति को देखकर मुनि श्री 108 भूतबलि सागर जी महाराज ने आशीर्रवाद स्वरूप चौमासा 2021 के लिए स्वीकृति प्रदान कर समाज को मंगल आशीर्वाद प्रदान किया।

पूज्य मुनि श्री भूतबलि सागर जी महाराजश्री


आशीर्वाद मिलते ही समाज जन ने जयकारा लगा कर पूज्य मुनि संघ की भक्ति भरी अनुमोदना की।जय जय कारो से पाण्डाल गुंजायमन हो गया।
इस अवसर पर समाज के संरक्षक दिलीप सेठी, समाज अध्यक्ष यतेंद जैन,महामंत्री कैलाश जैन, अरविंद जैन,पवन जैन ,सुरेंद्र जैन,मुकेश बड़जात्या ,प्रवक्ता नरेंद्र गंगवाल,पारस जैन,धीरज जैन, हेमन्त जैन, मुनि सेवा समिति अध्यक्ष आंनद जैन, अरिहन्त जैन, सन्दीप जैन,निर्मल कुमार जैन,सिल्लू जैन,सोहित जैन,सुभाष जैन मनोज जैन, निर्मल जैन,मुकेश जैन,हेमन्त जैन आदि समाज जन उपस्थित थे, मंच संचालन, सुरेंद्र जैन शिक्षक अलीपुर द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!