आष्टा। मांग की तुलना में कम डोज मिलने के कारण कुछ दिनों से कोविड 19 का टीका लगवाने केंद्रों पर पहुच रहे नागरिक परेशान हो रहे थे,आज बड़ी खुशखबरी आई है,आज आष्टा को भरपूर करीब 3 हजार वैक्सीन डोज प्राप्त हुए है।
बीएमओ डॉ प्रवीर गुप्ता ने बताया आज 3 हजार वैक्सीन प्राप्त हुई है,आज आष्टा अनुविभाग के सभी 20 केंद्रों पर प्रथम,दूसरा डोज लगाया जायेगा। स्मरण रहे कम वैक्सीन आने के कारण नागरिक परेशान हो रहे थे।