आष्टा। शनिवार 25 मार्च की शाम को समीपस्थ पानीगांव वैजयंती गिरी धर्म स्थली में पंचकल्याणक के दौरान प्रतिष्ठित कराई गई कस्बा सीहोर की पार्श्वनाथ भगवान जी की प्रतिमा जब रथ में सवार होकर नगर के कन्नौद मार्ग से निकली तो जगह – जगह समाज जनों ने भव्य अगवानी कर आराधना एवं आरती की। जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर पार्श्वनाथ भगवान की भव्य एवं मनमोहक प्रतिमा 26 मार्च को सीहोर के कस्बा में विराजित होगी।
पानीगांव बैजयंती गिरी के पंचकल्याणक में उक्त पार्श्वनाथ भगवान की प्रतिमा प्रतिष्ठित कराई गई थी । जिसे सीहोर कस्बा जैन समाज के लोग शनिवार 25 मार्च को रथ में लेकर जब आष्टा नगर के कन्नौद रोड मार्ग से निकले तो जगह-जगह समाज जनों ने भगवान की अगवानी कर आरती की।इस अवसर पर अखिल भारतीय महिला जागृति मंच की पूर्व संयुक्त सचिव श्रीमती प्रीति जैन, नरेन्द्र गंगवाल, संतोष जैन जादूगर, जितेंद्र जैन, हेमंत जैन,शरद जैन, राकेश जैन, वर्षा जैन, श्वेता जैन,शोभा जैन, मनीषा जैन आदि उपस्थित थे।