सीहोर । भाजपा स्वर्गीय श्री कुशाभाऊ ठाकरे जी का जन्म शताब्दी वर्ष मना रही है। प्रत्येक कार्यकर्ता उन्हें अपनी श्रद्धांजलि देने के लिये बूथ विस्तारक योजना के माध्यम से 20 जनवरी से शुरू हो कर 30 जनवरी तक चलने वाली बूथ विस्तारक योजना के तहत बूथ स्तर तक संगठन का विस्तारीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य में सहभागी बन कर देंगे श्रद्धांजलि। संगठन स्तर पर इसको लेकर सभी स्तर पर सभी तैयारियां पूर्ण हो गई है। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती सह मीडिया प्रभारी हृदेश राठौर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की स्वर्गीय श्री कुशाभाऊ ठाकरे जी जिन्होंने अपना पूरा जीवन संगठन को खड़ा करने का काम किया।
उनके कामों को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं की है। राष्ट्र विचार को सर्वप्रथम रखकर संगठन को अपना पूरा जीवन देने वाले श्रद्धेय कुशाभाऊजी ठाकरे के जन्म जयंती वर्ष को मनाते हुए बूथ विस्तारक योजना के तहत सीहोर जिले के सभी 19 मंडलो के 1205 बूथों पर 350 बूथ विस्तारक-एप्प संचालक विस्तारक 10 दिनों में 1 लाख 20 हजार 500 घंटे का समयदान दे कर संगठन के विस्तार कार्य में अपना योगदान देंगे। पार्टी का यह कार्यक्रम एक ऐसा अनूठा कार्यक्रम है जो आज तक के इतिहास में किसी अन्य राजनीतिक दल ने ना किया है और ना ही वो कभी कर सकेगा। 10 दिनों तक 100 घण्टे का पार्टी के लिये समयदान कर भाजपा के बूथ विस्तारक व अन्य सभी प्रत्येक कार्यकर्ता श्रद्धेय ठाकरेजी को श्रद्धांजलि देने का कार्य करेगा।
भाजपा को सर्वव्यापी सर्वस्पर्शी बनाने के लिये बूथ को मजबूत बनाना, मंडल को स्वावलंबी-आत्मनिर्भर बनाना इस अभियान का प्रमुख कार्य है। मीडिया प्रभारी ने बताया की जो हमारे बूथ विस्तारक जिले के 1205 बूथों पर जाएंगे वे प्रतिदिन संगठन द्वारा दिये गये 32 बिंदुओं पर कार्य कर जानकारी दिये गये पत्रक में बूथ समिति द्वारा दी गई जानकारी भी भरेंगे ओर जो एप्प संचालक सहयोगी विस्तारक होगा वो पूरी जानकारी को विशेष रूप से तैयार किये “संगठन” एप्प में अपलोड करेंगे। आज इस विशेष रूप से तैयार किये गये “संगठन” एप्प को लांच किया गया है। प्रत्येक कार्यकर्ता एवं बूथ विस्तारक बूथ की मजबूती के संकल्प के साथ बूथ विस्तारक योजना के तहत बूथ पर पहुचेगा।
जिला मीडिया प्रभारी संचेती ने बताया की बूथ विस्तारक योजना में ऐसा नही की कार्यकर्ता ही बूथ पर जायेंगे मप्र के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान,प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष श्री वीडी शर्मा भी इस योजना के अंतर्गत वे भी एक बूथ के विस्तारक के रूप में कार्य करते नजर आयेंगे। बूथ विस्तार योजना के अंतर्गत जो बूथ विस्तारक 10 दिनों तक 100 घंटे तक कार्य के दौरान जहा बूथ को मजबूत,संगठन के विस्तारीकरण का कार्य करेंगे वही वे केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को भी घर घर तक पहुचाने का कार्य भी करेंगे। बूथ पर जाने वाला विस्तारक संगठन द्वारा दिये गये करीब 34 बिंदुओं पर कार्य कर जानकारियां एकत्रित करेंगे। बूथ विस्तारक योजना के अंतर्गत बूथ पर जाने वाले विस्तारक बूथ पर फिजिकली एवं डिजिटली दोनों स्तर पर कार्य कर जानकारियो को एकत्रित करेंगे।