Spread the love

आष्टा। ग्राम बलिड़यापार में ग्रामवासियों द्वारा हनुमान मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया। कथा आयोजन में कृष्ण जन्म उत्सव, श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह उत्सव,का प्रसंग आया। आज बड़े ही धूमधाम से चुनरी यात्रा निकालकर एवं मनमोहक भजनों की प्रस्तुति के साथ श्रीमद्भागवत कथा का समापन हुआ। श्रीमद्भागवत कथावाचक सुश्री सोनू वैष्णव भागवत कथा समापन के बाद वे पत्रकार धनंजय जाट के आमंत्रण पर अल्प समय के लिए जाट निवास पर पहुची

यहा लक्ष्मी धनंजय जाट एवं धनंजय जाट की माताजी श्रीमती अयोध्या बाई ने भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा भेंट कर सुश्री सोनू वैष्णव का तिलक लगाकर पुष्प माला पहनाकर श्रीफल भेंट कर भव्य स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर कथावाचक सुश्री सोनू वैष्णव के साथ उनके माता-पिता एवं बलिड़या पार से सरपंच अशोक विश्वकर्मा, कमलसिंह ठाकुर, गंगाराम ठाकुर, बलवान ठाकुर, भाजपा युवा नेता धर्मेंद्र ठाकुर, कृष्णपाल ठाकुर, कुलदीप ठाकुर आदि उपस्थित रहे।

You missed

error: Content is protected !!