आष्टा। इन दिनों क्षेत्र मैं बोई गई सोयाबीन,मक्का,ज्वार, तिल्ली सहित अन्य फसलें अपने यौवन पर है। सोयाबीन सहित अन्य फसलों में कीट प्रकोप की भी लगातार शिकायत मिल रही है। फसलों पर कीट का प्रकोप की शिकायतों के बाद
कृषि विज्ञान केंद्र सेवनिया के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ एमके पटेल कृषि विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ आष्टा विकासखंड के ग्राम कोठरी,गवाखेड़ा, वेदाखेड़ी ढाकनी आष्टा के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों पर पहुंचकर फसलों का निरीक्षण किया तथा किसानों को फसलों को कीट प्रकोप से बचाने के लिए कई कीटनाशक दवाओं का स्प्रे करने की सलाह दी।
इन दिनों सोयाबीन की फसलों पर तना मक्खी सहित अन्य कीट का प्रकोप नजर आ रहा है। बारीक इल्ली का भी फसलों पर प्रकोप देखा गया है। कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को फसलों को कीट प्रकोप से बचाने के लिए कई तरह की कीटनाशक दवा का स्प्रे करने की सलाह दी है।
“कृषि वैज्ञानिक ने कीटनाशक दवा विक्रेताओं की ली बैठक”
दौरे के दौरान आष्टा एवं जावर में कृषि वैज्ञानिक श्री एमके पटेल,एसएडीओ मेवाड़ा ने आष्टा एवं जावर में अधिकृत कीटनाशक दवा विक्रेताओं की बैठक ली
तथा बैठक में उन्हें सलाह दी कि कृषि वैज्ञानिकों द्वारा एवं कृषि विभाग अधिकारियों द्वारा किसानों को फसलों पर कीट प्रकोप से निपटने के लिए जिन कीटनाशक दवा का स्प्रे करने की सलाह दी जाती है, दुकानदार किसानों को वही दवा उपलब्ध कराएं।। दौरे में कृषि वैज्ञानिकों के साथ कृषि विभाग के बी एस मेवाड़ा सहित अन्य अधीनस्थ अधिकारी किसान साथ थे।