Spread the love

सीहोर। 7 अगस्त को सीहोर जिले की प्रत्येक राशन दुकान पर अन्न उत्सव को भाजपा महाउत्सव के रूप में मनायेगी। सभी मंडल अध्यक्ष इसको लेकर मंडलों में बैठक कर योजना बनाये, बनाई गई योजना के तहत सभी राशन दुकानों पर 7 अगस्त को प्रातः 9 बजे से भव्य आयोजन कर महाउत्सव का रूप प्रदान करे,सभी राशन दुकानों पर भाजपा मंडल द्वारा एक एक प्रभारी भी नियुक्त किये जाये।

श्री रवि मालवीय जिलाध्यक्ष भाजपा सीहोर

7 अगस्त को प्रत्येक राशन दुकान पर आयोजित होने वाले अन्न उत्सव को लेकर आज सीहोर जिला भाजपा ने ऑनलाइन ज़ूम बैठक आयोजित कर सीहोर जिला प्रभारी श्री बहादुरसिंह मुकाती,जिला अध्यक्ष श्री रवि मालवीय ने सभी जिला पदाधिकारियों,मंडल अध्यक्षो को सम्बोधित कर 7 अगस्त को आयोजित होने वाले अन्न महोत्सव को कैसे महामहोत्सव का रूप दे सकते है,को लेकर मंडलों की बैठक कर कार्ययोजना तैयार करे।

आयोजित कार्यक्रमो में क्षेत्र के सांसद,विधायक गणों का भी मार्गदर्शन प्राप्त करे। जिला अध्यक्ष श्री रवि मालवीय ने कहा की ऐसी रूप रेखा तैयार करे की राशन दुकानों पर अन्न उत्सव के तहत जो हितग्राही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना एवं मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत राशन लेने आने वालों का उनके आगमन पर उनकी भाजपा कार्यकर्ता अगवानी करे,तिलक लगा कर उनका स्वागत करें, फूल भेंट करे, सभी अतिथियों,कार्यकर्ताओ के हाथों जो विशेष बेग बनाये गये है जिसमे राशन दिया जायेगा उसे हितग्राही को प्रदान करे।

वर्चुअल जिला भाजपा की बैठक में जुड़े जिला पदाधिकारी

सभी राशन दुकानों पर अन्न उत्सव का कार्यक्रम 9 बजे प्रातः शुरू हो जाये,जो वक्ता आये वे सरकार की जनहितकारी योजनाओं,मुफ्त राशन योजना की हितग्राहियों को जानकारी दे,तथा एलईडी पर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री का सम्बोधन सुनाया जाये। जिन हितग्राहियों को इस योजना के तहत राशन मिलना है,एक दिन पूर्व उनके घरो पर पहुच कर भाजपा कार्यकर्ता उन्हें पीले चावल दे कर 7 अगस्त को आयोजित अन्न उत्सव में शामिल होने राशन दुकान पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण दिया जाये। आयोजित कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइंस का पालन हो यह भी सुनिश्चित किया जाये।

भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रवि मालवीय ने सभी मंडल अध्यक्षो को कहा की वे सभी अपने अपने मंडलों से स्वास्थ स्वयंसेवको के नाम 7 अगस्त तक अवश्य रूप से पहुचा देवे। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना एवं मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना निश्चित जिले के गरीबो के लिए बरदान साबित हो रही है। जिले में सात अगस्त को होने वाले अन्न उत्सव में हितग्राहियों को निशुल्क राशन 10 किलो के बैग मे जिले की सभी 375 उचित मूल्य की राशन दूकानों से समारोह पूर्वक निशुल्क राशन लगभग 37 हजार हितग्राहियों को प्रदान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!