
आष्टा। इनरव्हील क्लब का प्रयास यही रहता है कि दीन दुखियों की सेवा करना। आष्टा का इनरव्हील क्लब अपने मंडलाध्यक्ष द्वारा दी गई थीम पर कार्य करती ही है, वहीं स्वयं भी ऐसे कार्य करती है जिसे मंडलाध्यक्ष के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सराहा भी जाता है। अभी तक अनेक पुरस्कारों को हमारे क्लब ने प्राप्त किया है । हमने जिला मुख्यालय के वृद्धाश्रम पर पहुंचकर वहां रहने वाले वृद्धों की सेवा कर उन्हें भोजन कराकर फल -फ्रूट, मिठाई, बिस्कुट आदि दिए।

उक्त बातें इनरव्हील क्लब की वरिष्ठ डॉ चंदा जैन वोहरा ने संकल्प वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के बीच चर्चा करते हुए कहीं। श्रीमती वोहरा ने कहा कि वृद्धाश्रम के वृद्धों ने हमें काफी स्नेह कर बोले की ऐसा लगा की हम परिजन के बीच में है।इनरव्हील क्लब आष्टा के द्वारा संकल्प वृद्धा आश्रम सीहोर में जाकर बुजुर्ग महिला एवं पुरुष को भोजन कराया तथा

फल ,मिठाई ,बिस्कुट आदि दिए और उनको गर्म कपड़े शाल, स्वेटर इत्यादि दिए ओर उनके साथ कुछ पल बिताये ।वह सभी स्वयं भी आनंदित हुए और इनरव्हील क्लब की महिलाओं को भी खुशियां मिली ।इनर व्हील की सभी सदस्य उपस्थित रहे उपाध्यक्ष श्रीमती संगीता सोनी, सचिव सुनीता सोनी, डॉक्टर चंदा जैन ,अर्चना सोनी, सुधा सेठिया, प्रतिभा नागर, जयश्री शर्मा, आशा सोनी आदि उपस्थित थीं।
