
आष्टा । पार्वती थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले आष्टा शुजालपुर मार्ग पर काजीखेड़ी जोड़ के पास देर रात्रि में एक कार क्रमांक यूपी 16 BQ 28 22 ने बाइक को रौंदते हुए घटना को अंजाम दिया ।

पार्वती थाना प्रभारी चिन्मय मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया की देर रात्रि में उक्त घटना में बाइक सवार मनोज परमार पिता लखनसिंह परमार उम्र 36 वर्ष निवासी हकीमाबाद एवं आनंद खजुरिया पिता सजन सिंह खजुरिया उम्र 35 वर्ष निवासी ढाकनी की दर्दनाक मौत हो गई


तथा कर सवार अभिषेक पिता अशोक एवं अभय पिता संजय निवासी रॉयल कॉलोनी शुजालपुर रोड गंभीर रूप से घायल हो गये है । घायल दोनों युवक वीआईटी के छात्र बताये गये है । जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया पर्वती थाना प्रभारी चिन्मय मिश्रा ने बताया की मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई है।
