
आष्टा । राजश्री महाविद्यालय आष्टा में 7 फरवरी को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में फर्स्ट फ्लाई कॉरपोरेट मैनेजमेंट सर्विस कंपनियों ने भाग लिया और युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए। रोजगार मेले का उद्घाटन महाविद्यालय के संचालक बी एस परमार ने किया। उन्होंने अपने भाषण में युवाओं को रोजगार के महत्व के बारे में बताया और प्रतिभागियों के भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

कंपनियों ने विभिन्न पदों के लिए युवाओं का चयन किया। रोजगार मेले में बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया। छात्रों ने कंपनी के प्रतिनिधियों से बातचीत की और अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त किए। इस रोजगार मेले का उद्देश्य युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना और कंपनी को योग्य उम्मीदवार उपलब्ध कराना था। रोजगार मेले ने छात्रों और कंपनी के बीच एक सेतु का काम किया। रोजगार मेला सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।


महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य श्री अर्जुन परमार ने मेले में भाग लेने वाली कंपनी और छात्रों का आभार व्यक्त किया। रोजगार मेले में विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए गए थे, जिनमें कंपनी ने अपनी सेवाओं और उत्पादों के बारे में जानकारी दी। मेले में छात्रों के लिए करियर काउंसलिंग की भी व्यवस्था की गई थी। रोजगार मेले में प्रतिभागी, कंपनी प्रतिनिधि, महाविद्यालय संचालक बीएस परमार, प्रभारी प्राचार्य अर्जुन परमार,

मीडिया प्रभारी मनोज कमलोदिया, सविता बैरागी, राहुल सेन, रामवती मेवाड़ा, द्वारका प्रसाद करमोदिया, प्रहलाद मेवाड़ा, पुष्पा मेवाड़ा, पूजा परमार, पूजा मेवाड़ा, अखिलेश सक्सेना, माया मेवाड़ा, ममता तिवारी, कविता भूतिया, हिमांशु झवर, मनोहर लाल, विनोद मीणा, रंजन परमार, दीक्षा सूर्यवंशी, बहादुर सिंह, रवि मेवाड़ा, अरविंद यादव, रीना यादव व शिवराम परमार उपस्थित रहे।
