Spread the love

आष्टा । जनपद शिक्षा केंद्र आष्टा में बी.पी.एम.यू. बैठक अजबसिंह राजपूत (बी.आर.सी.सी.) की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई |
बैठक के दौरान मिशन अंकुर प्रभारी सभाजीत पटेल द्वारा पिछले माह में किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए

कक्षा-2,3 के जनवरी माह ट्रैकर रिपोर्ट के आधार पर बच्चों के सीख स्तर की समीक्षा एवं उनके स्तर को बढ़ाने हेतु प्रमुख गतिविधियों पर चर्चा, एफ.एल.एन. के अंतर्गत नोडल एवं सहायक नोडल को आबंटित शालाओं की विजिट अनुभव के आधार पर समीक्षा एवं बच्चों के लर्निंग में सुधार हेतु

आगामी कार्ययोजना पर चर्चा, निर्धारित माड्यूल अनुसार 30 मिनट हिंदी एवं 30 मिनट गणित पर नियमित अभ्यास, मेंटरिंग डेटा की समीक्षा पर चर्चा करते हुए निर्धारित एजेंडा अनुसार आगामी शाला भ्रमण योजना पर विस्तार से बातचीत की गई तथा शाला भ्रमण हेतु बच्चों की दक्षता अनुसार शालाओं की प्राथमिकता सुनिश्चित की गई |

अजबसिंह राजपूत (बी.आर.सी.सी.) द्वारा एफ.एल.एन कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन हेतु नोडल, सहायक नोडल एवं सभी बी.ए.सी., सी.ए.सी. को अपने जिम्मेदारियों के प्रति सक्रियता से कार्य करने एवं शाला भ्रमण के दौरान शिक्षकों को बच्चों के सीखने के स्तर में सुधार हेतु सहयोग एवं लापरवाही करने वाले शिक्षकों के प्रति अनुशासनात्मक कारवाही करने के हिदायत दी |

अंत में सभी बिन्दुओं का समेकन करते हुए सभी जनशिक्षकों को निर्देशित किया गया कि बच्चों के स्तर को ध्यान में रखते हुए प्राथमिकता के आधार पर शाला भ्रमण योजना बनायें एवं शाला अवलोकन के दौरान शिक्षकों को निर्धारित लक्ष्य तक सभी बच्चों को पहुचाने हेतु प्रेरित करें

जिससे आष्टा ब्लॉक के सभी बच्चे राज्य द्वारा निर्धारित लक्ष्य को हासिल कर सके | आज की बैठक में बी.आर.सी. आष्टा टीम से हरेंद्र सिंह (लेखापाल), मनोज विश्वकर्मा (बी.ए.सी.), मनोहर लाल विश्वकर्मा (बी.ए.सी.),

शालिनी सारसिया (बी.ए.सी.), फूलचंद सांकले (बी.ए.सी.), देव जी मेवाड़ा (बी.ए.सी.), नारायण मेवाड़ा (बी.ए.सी.), राजेश कुमार, सुरेन्द्र मेवाडा, रवि मेवाड़ा एवं समस्त जन शिक्षक उपस्थित रहे।

You missed

error: Content is protected !!