Spread the love

आष्टा । आज दोपहर बाद पार्वती थाना पुलिस को सूचना मिली कि पगरिया घाटी के ऊपर जय भवानी ढाबे के आगे घनी झाड़ियों में एक नर कंकाल पड़ा है,आस पास काफी बदबू फैली हुई है। सूचना पर एसडीओपी आकाश अमलकर,पार्वती थाना प्रभारी चिन्मय मिश्रा सादल बल के मौके पर पहुचे ।

मौके का निरीक्षण कर कंकाल का पंचनामा बना कर नपा के शांति वाहन में उसे पीएम के लिये भेजा । पार्वती थाना प्रभारी चिन्मय मिश्रा ने बताया की इंदौर -भोपाल हाईवे मार्ग पगारिया घाटी के समीप स्थित जय भवानी ढाबा के सामने झाड़ियों में एक नर कंकाल मिला है । ।मौके पर एफएसएल दल,फिंगर प्रिंट दल,डॉग स्क्वायड को बुलाया गया ।

सूचना पर एसडीओपी आकाश अमलकर भी मौके पर पहुचे । नर कंकाल संभवतः आठ से दस दिन पुराना लग रहा है। हफ्ते जिसे जानवरों ने अपना शिकार बना लिया है। मौके पर ब्लैक जैकेट ,नीला पेंट एवं मृतक के हाथों में शर्ट भी फंसा हुआ है। अब इसकी शिनाख्त पार्वती पुलिस के लिये एक चेलेंज के रूप में सामने है ।

error: Content is protected !!