Spread the love

आष्टा । बसंत पंचमी का त्यौहार हमें यह सीखता है कि हमें जीवन में संतुलन बनाए रखना चाहिए जिस तरह बसंत ऋतु में प्रकृति का हर पहलू सुंदर और संतुलित होता है। बसंत पंचमी हमें यह संदेश देती है कि हमें पेड़ पौधे लगाना चाहिए बसंत पंचमी के दिन कई लोग नए कार्यों की शुरुआत करते हैं ।

यह मान्यता है कि इस दिन शुरू किया गया कार्य सफल होता है । बसंत ऋतु के आगमन के साथ प्रकृति में नवजीवन का संचार होता है इस तरह हमें भी अपने जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह के साथ आगे बढ़ना चाहिए। उक्त बातें आज बसंत पंचमी एवं सरस्वती प्राकटोत्सव के अवसर पर शास्त्री स्मृति विद्या मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल के संस्था प्रमुख प्रेमनारायण शर्मा द्वारा कही।

उन्होंने कहा कि विद्यालय ज्ञान का मंदिर है एवं हमारी वाणी सरस्वती है। हमें हमेशा सत्य व मीठी वाणी बोलना चाहिए। एवं बसंत पंचमी हमें प्रकृति से जोड़ती है हमें इस अवसर पर ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाकर उनकी देखभाल करना चाहिए। एवं अपने आप को प्रकृति से जोड़े रखना चाहिए वही अब पढ़ाई में भी समय कड़ी मेहनत व लगन का है ।

आप सभी बच्चे खूब मेहनत करें वह मन लगाकर पढ़ाई कर अपने आप को सफल इंसान बनाए। आज के अवसर पर मैं आप सभी को बधाई देता हूं एवं उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। आज प्रातः विद्यालय असेंबली में मां सरस्वती का प्रकट उत्सव पूरे उत्साह के साथ मनाया गया।

सर्वप्रथम संस्था प्रमुख प्रेमनारायण शर्मा द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। उसके बाद मां सरस्वती की आरती एवं सभी स्टाफ विद्यार्थियों द्वारा मां सरस्वती वंदना का गायन किया गया। इस अवसर पर संस्था के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं विद्यार्थी उपस्थित रहे एवं मां सरस्वती की सभी ने मिलकर आराधना की।

error: Content is protected !!