Spread the love

सरस्वती वंदना के साथ अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज का सामूहिक विवाह संपन्न, राष्ट्रगान के साथ बिदाई

आष्टा। सामूहिक विवाह सम्मेलन निश्चित अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की सराहनीय पहल है ।ऐसे आयोजन से समाज जनों के साथ ही आप हम भी एक दूसरे से मिल लेते हैं।

। इस सामूहिक विवाह सम्मेलन के संयोजक अमित मूंदड़ा गुरु सहित पूरी टीम ने जिस उत्साह और उमंग के साथ सुव्यवस्थित तरीके से विवाह सम्मेलन संपन्न कराया, उसके लिए में सभी को बधाई देता हूं।

उक्त बातें नगर के मानस भवन परिसर में आयोजित अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन को संबोधित करते हुए विधायक गोपालसिंह इंजीनियर एवं नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहीं।

उन्होंने कहा कि आज समय आ गया है कि सभी समाज वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित कर अच्छी पहल करें।हम सभी ऐसे आयोजनों में सहभागिता कर आयोजकों का उत्साह वर्धन एवं सहयोग करें।

विधायक गोपालसिंह इंजीनियर, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार, डॉ मीना सिंगी, पार्षदगण आदि ने इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में दाम्पत्य सूत्र में बंधे तीनों जोड़ों को सुखमय दाम्पत्य जीवन व्यतीत होने का आशीर्वाद दिया।

विदित रहे कि रविवार 2 फरवरी बसंत पंचमी के पावन अवसर पर मानस भवन परिसर में अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ। जिसमें सरस्वती वंदना एवं भगवान महेश की स्तुति तुलसी मानस मंडल के ललित नागौरी, संतोष झंवर एवं गोविंद चौहान द्वारा की गई।

तत्पश्चात तीनों जोड़ों को अग्नि के सात फेरे एवं मंत्रोच्चार करवाकर नगर पुरोहित पंडित डॉ दीपेश पाठक ने दाम्पत्य सूत्र में बंधवाया। सामूहिक विवाह सम्मेलन के संयोजक अमित मूंदड़ा गुरु, केंद्रीय कार्यकारिणी समिति अध्यक्ष अश्विनी बाहेती,,

अध्यक्ष युवा संगठन तरुण ललित नागौरी श्रीमती स्मिता मूंदड़ा आदि ने सभी अतिथियों का स्वागत कर सम्मान किया।, दाम्पत्य सूत्र में बंधे तीनों जोड़ों को आयोजकों ने घर गृहस्थी का सामान आदि उपहार स्वरूप भेंट किया।

कार्यक्रम में शिरपुर, भाटापारा,बलोदा बाजार, कोटा, इंदौर, भोपाल, उज्जैन, देवास, सोनकच्छ, कालापीपल,खंडवा,सीहोर, इछावर, बुरहानपुर, कन्नौद आदि क्षेत्रों से समाज बंधुओं ने उपस्थिति दर्ज करवाकर आयोजन को भव्यता प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन आशीष भंसाली ने किया तथा अंत में आभार अमित मूंदड़ा ने व्यक्त किया।

error: Content is protected !!