

सीहोर जिला भाजपा अध्यक्ष नरेश मेवाडा आज प्रस्तुत बजट से बहुत ही खुश प्रसन्न नजर आये । नरेश मेवाडा ने कहा की केंद्रीय आम बजट में युवाओं,मध्यमवर्ग, महिलाओं,गांव,गरीब,किसानो,
आजजन सहित सभी की पूरी चिंता की गई है । ये बजट विकसित भारत के अटल संकल्पों को पूरा करेगा । 12 लाख तक के वेतन,आय को कर मुक्त कर देश के मध्यम वर्ग,नोकरी पेशा कर्मियों,व्यापारियों को इस बजट में सबसे बड़ी राहत दी गई है ।


इस घोषणा से पूरे देश का मध्यमवर्ग,किसान,व्यापारी,युवा, महिलाओं सहित सभी के चेहरों पर खुशी छाई है । सबका साथ सबका विकास वाले शानदार बजट को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष नरेश मेवाडा ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी के प्रति आभार व्यक्त कर बधाई दी एवं धन्यवाद दिया।
आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने आज प्रस्तुत बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की प्रस्तुत बजट देश की आकांक्षाओं को पूरा करने और भारत को वैश्विक शक्ति बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है ।लोकसभा में आज केंद्रीय वित्तमंत्री श्रीमति निर्मला सीतारमण जी द्वारा पेश किये बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा की यह बजट हर वर्ग को सशक्त बनाने, नए अवसरों को जन्म देने और विकास एवं समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।


आर्थिक सुधार, बुनियादी ढांचा, कृषि, युवा, महिला सशक्तिकरण,मध्यमवर्ग,गांव,गरीब,किसान और औद्योगिक विकास सहित सभी के लिए इस बजट में दूरदर्शी और समावेशी प्रावधान किये गये है। गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा की विकसित भारत के अटल संकल्प को साकार करने वाले इस प्रभावी बजट के लिए में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी को आज प्रस्तुत शानदार बजट के लिये बधाई देता हूं एवं अभिनन्दन करता हु ।

कांग्रेस के वरिष्ट नेता,पूर्व नपा अध्यक्ष कैलाश परमार ने कहा की आष्टा को रेलवे लाईन से जोड़े जाने के लिए 2025 के केन्द्रीय बजट में कोई आवंटन नही होना निराशाजनक । केन्द्रीय बजट में देवास संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आष्टा विधान सभा क्षेत्र में रेलवे लाइन की बहुप्रतीक्षित मांग को लेकर कोई प्रावधान नही किया गया है।

इससे क्षेत्र की जनता एक बार फिर खुद को ठगा सा महसूस कर रही है। क्षेत्रीय सांसद से ले कर भाजपा के नेता इस मुद्दे को भुनाते जरूर है लेकिन उस पर कोई अमल नही करते । आष्टा में रेलवे सिर्फ भावनात्मक मुद्दा नही है बल्कि यह इस उपजाऊ क्षेत्र के औद्योगिक विकास के लिए बहुत जरूरी हैं।

प्रस्तुत केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा ने कहा की विकसित और समृद्ध भारत के नवनिर्माण के लिए केंद्रीय वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी के द्वारा आज लोकसभा में वर्ष 2025-26 के लिए बजट प्रस्तुत किया गया ।

यह बजट भारत के इतिहास में हर वर्ग,हरसमाज एवं युवाओं, महिलाओं,किसानों,मध्यमवर्गीय नागरिको गांव,गरीब एवं शिक्षा स्वास्थ्य तथा व्यापारियों को आत्मनिर्भर बनाने,सब को विकास की मुख्य धारा से जोड़ेगा वाला है ।
