Spread the love

आष्टा । पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला द्वारा समस्त थाना प्रभारीयों को निर्देश दिये गये है की सभी अपने थाना क्षेत्रों में चिटफंड,संपत्ति संबधी अपराधों को गंभीरता से लेते हुए माल मश्रुका की तलाश पतारसी कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करना सुनिश्चित करें।


इसी तारतम्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश दुबे की टीम द्वारा थाना आष्टा में दर्ज अपराध क्रमांक 473/2023 धारा 420,409 120B भादवि.में

फरार चल रहे आरोपी मुकेश चौहान को पकडने में आष्टा पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है । पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट अनुसार दिनांक 23.08. 2023 को हनुमान फाटक सीहोर निवासी महिला द्वारा रिपोर्ट की गई थी कि उसने उसके पति की मृत्यु पर मुआवजे के रूप में उसे 2.50 लाख रुपए मिले थे ।

मेरे द्वारा मिली उक्त राशि की एफ़ डी 5 साल के लिए चिटफंड कंपनी हलधन रियल्टी इंडिया लिमिटेड में उसके एजेंट के माध्यम से कराई थी। समय अवधि 5 साल पूरे हो जाने पर भी कंपनी द्वारा मुझे एफडी की राशि ब्याज सहित नहीं दी ओर न ही एजेंट मिल रहा हैं ।

महिला की रिपोर्ट पर थाना आष्टा मे अपराध.क्रमांक 473/2023 धारा 420,409,120बी, 34आईपीसी एवं 6(1) मध्य प्रदेश निक्षेपको के हितों का संरक्षण अधिनियम 2000 का कायम कर विवेचना में लिया गया ।

घटना के बाद से फरार चल रहे हलधन रीयल्टी इंडिया लिमिटेड के एजेंट मुकेश चौहान पिता सिद्दूलाल चौहान उम्र 42 साल निवासी काजी खेड़ी थाना पार्वती जिला सीहोर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

इस मामले में
थाना प्रभारी आष्टा निरीक्षक गिरीश दुबे, उपनिरीक्षक अनिल डोडियार, आरक्षक शिवराज,आरक्षक चेतन, आरक्षक हरिओम आदि की बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

“आष्टा पुलिस थाने से निकली यातायात जागरूकता बाइक रैली,दिया संदेश,यातायात के नियमो का करे पालन”

मनाये जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आष्टा थाना पुलिस द्वारा आज आष्टा थाने से नपा के सहयोगियों के साथ यातायात जागरूकता बाइक रैली निकाली गई । एसडीओपी आकाश अमलकर,टीआई गिरीश दुबे ने हरी झंडी दिखा कर थाना परिसर से बाइक रैली को रवाना किया।

रैली में थाना आष्टा,थाना पार्वती, यातायात पुलिस और नगर पालिका आष्टा के सीएमओ राजेश सक्सेना व अन्य कर्मी उपस्थित रहे । रैली आष्टा थाना से शुरू होकर क्षेत्र के मुख्य मार्गो से होते हुए पार्वती थाने पर समाप्त हुई।

रैली में शामिल सभी बाइक सवार हैलमेट पहने हुए थे जिसने एक बड़ा संदेश दिया कि बाइक चलाते वक्त हैलमेट जरूर पहने,यातायात के नियमो का पालन करे ।

error: Content is protected !!