Spread the love

आष्टा । राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देश अनुसार जिला स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल आष्टा में संपन्न हुई जिसमें कक्षा 2 से 8 तक के बच्चों ने हिस्सा लिया आष्टा विकासखंड में पहले दिन बुधवार दिनांक 22 जनवरी 2025 को लक्षित 423 बच्चों में से 358 बच्चों ने सहभागिता की दूसरे दिन भी इसी प्रकार 23 जनवरी 2025 को 480 बच्चों में से 458 बच्चों ने सहभागिता की

प्रथम दिवस में परीक्षा के दौरान जिला परियोजना समन्वयक रमेश राम उईके द्वारा निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान ही बच्चों एवं अभिभावकों को भोजन पैकेट वितरित किए गए बच्चों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए परिवहन की व्यवस्था विभाग द्वारा की गई जन शिक्षा केंद्र स्तरीय परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले बच्चों को बीआरसीसी अजब सिंह राजपूत द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए परीक्षा प्रभारी फूलचंद सांकले ने

बीएसी द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर महेंद्र सिंह मालवीय जगदीश मालवीय के के सोनी, केदार परमार,अनिल श्रीवास्तव सह समन्वयक,बी ए सी देवजी मेवाड़ा, बीएसी मनोज विश्वकर्मा, बीएसी नारायण सिंह मेवाडा, बीएससी मनोहर लाल विश्वकर्मा बीएसी श्रीमती शालिनी सरसिया, हरेंद्र सिंह ठाकुर लेखपाल ,राजेश कुमार, सुरेंद्र मेवाड़ा ,रवि मेवाड़ा एवं समस्त जन शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा

error: Content is protected !!