Spread the love

सीहोर । बुधनी उपचुनाव की आदर्श आचार संहिता के तहत अवैध रूप से जुआ सट्टा के खिलाफ पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन में जैसे ही

थाना प्रभारी मनोज मालवीय को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की बढ़ियाखेड़ी स्थित खेत में कुछ लोग रुपए पैसों से हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं सूचना की तस्दीक में थाना प्रभारी द्वारा हमराह स्टाफ के मौके पर पहुंचे तो 9 लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा ।

जिनके कब्जे से नगदी 51,760 रुपए 52 ताश के पत्ते, तीन दो पहिया वाहन, एक बलेनो कार ,8 स्मार्टफोन कुल मसरूका 11 लाख रुपए के करीब का जप्त किया गया। जुआ खेलते जो जुआरी गिरफ्तार किये उनके नाम

  1. मयंक राय पिता जमना राय उम्र 30 साल निवासी बेड़ापति मंदिर बलियाखेड़ी सीहोर ,2. अमित राय पिता सुरेश राय उस 26 साल निवासी नदीपुरा वड़ियाखेडी सीहोर, 3. अखलेश पिता कुंजीलाल जायसवाल उम्र 32 साल निवासी स्वदेशनगर मोहर, 4. रिषभ राय पिता हरीसिंह राय उम्र 26 साल निवासी ग्रामपुरा वड़ियाखेड़ी सीहोर, 5. ब्रजेश सोलंकी पिता रतन सोलंकी उम्र 26 साल निवासी बड़ियाखेड़ी सीहोर,6. गोलू उर्फ अखिलेश जायसवाल पिता राधेश्याम जायसवाल उम्र 26 साल निवासी जीवन वाटिका वड़ियाखेड़ी सीहोर,7. निखलेश राय पिता रामस्वरूप राव उम्र 34 साल निवासी नदीपुरा बहियाखेड़ी सीहोर,8. गुड्डू उर्फ इफ्तियार उद्दीन पिता बदरुद्दीन उम्र 40 साल निवासी बड़ियावेड़ी सीहोर,9. वंटी प्रजापति पिता शिवप्रसाद प्रजापति उम्र 45 साल निवासी स्वदेश नगर बस स्टेण्ड सीहोर बताये गये है। मिली इस सफलता में उपनिरीक्षक मनोज मालवीय, प्रधान आरक्षक पंकज यादव, प्रधान आरक्षक महेंद्र रैदास, प्रधान आरक्षक ललित पांडे, प्रधान आरक्षक महेंद्र मेवाड़ा, आरक्षक चंद्रभान सेन, आरक्षक लखन धाकड़ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

You missed

error: Content is protected !!