आष्टा । स्वच्छ भारत मिशन के नाम पर आष्टा जनपद में किस तरह का भ्रष्टाचार मचा है आज लोकायुक्त पुलिस की एक कार्यवाही ने आष्टा जनपद को शर्मसार कर दिया।
आज लोकायुक्त पुलिस भोपाल ने आष्टा जनपद पंचायत के एक पीसीओ अर्जुन ठाकुर को ग्राम पंचायत मुंदीखेड़ी के रोजगार सहायक राजेश सेन से पंचायत के हितग्राहियों के यहा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बनने वाले शौचालय की फाइलों को स्वीकृत करने के बदले प्रति फाइल
पांच सौ रुपये मांगने के बदले आज पेंडिंग पड़ी 9 फाइलों को स्वीकृत करने के नाम पर 4 हजार 500 में से 3 हजार नगद राशि लेते जनपद परिसर में लोकायुक्त पुलिस ने रंगेहाथों पीसीओ अर्जुन ठाकुर को गिरफ्तार किया।
रिश्वत की राशि जो लोकायुक्त ने फरियादी को दी थी जिसे रिश्वत के रूप में फरियादी ने आरोपी को दी थी वो उसके पास से जप्त कर नियमानुसार जो मौके पर कार्यवाही होती है वो सम्पन्न की गई।
आज जैसे ही लोकायुक्त ने कार्यवाही की जनपद से छोटे कर्मियों को छोड़ बड़े जिम्मेदार अधिकारी भूमिगत हो गये, अधिकांश ने मोबाईल बन्द कर लिये। लोकायुक्त इंस्पेक्टर ने जनपद में जब ब्लॉक समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन के गौरव राठौर की जानकारी ली,वे कहा बैठते है तब बताया गया कि उनके ऑफिस का ताला लगा है ।
गौरव राठौर ब्लॉक समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन कार्यालय
जबकि लोकायुक्त के छापे के पहले वे कार्यालय में ही थे। उनेह बताया गया कि वे देवास रहते है । जब उनेह मोबाईल लगाया गया तब उनके सभी मोबाईल बन्द आये।
रंगे हाथों रिश्वत लेते पीसीओ के पकड़े जाने के बाद जनपद में टीम प्रमुख इंस्पेक्टर रजनी तिवारी ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया की फरियादी राजेश सेन निवासी काजीखेड़ी जो कि आष्टा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत मुंदीखेड़ी में रोजगार सहायक के पद पर पदस्थ है
रजनी तिवारी (मध्य में) इंस्पेक्टर लोकायुक्त भोपाल
करीब 2 साल से शौचालय निर्माण कार्य के बदले तैयार की गई फाइलों को स्वीकृत करने के बदले प्रति फाइल पांच सौ रुपये की मांग पीसीओ एवं ब्लॉक समन्वयक गौरव राठौर द्वारा मांग की जाती है,कई बार भुगतान दिया,ऑनलाइन भुगतान भी किया गया।
रिश्वत के इस खेल से फरियादी राजेश सेन जो काफी गरीब है उसकी 9 फाइल इनके पास पेंडिंग पड़ी है उसको स्वीकृत करने के बदले इससे फिर प्रति फाइल पांच सौ रुपये के हिसाब से 4 हजार 500 रुपये मांगे तब पीड़ित राजेश सेन ने लोकायुक्त एसपी महोदय को शिकायत की गई थी।
अर्जुन ठाकुर आरोपी पीसीओ जनपद पंचायत आष्टा
आज जनपद में जैसे ही वादे अनुसार फरियादी राजेश सेन ने पीसीओ अर्जुन ठाकुर को 3 हजार वादे अनुसार रिश्वत के दिये वैसे ही उसे रंगे हाथों दबोच लिया गया। वही ब्लॉक समन्वयक गौरव राठौर की तलाश जारी है।
फरियादी ने गौरव राठौर को भी समय समय पर मांग अनुसार ऑनलाइन भुगतान किया है,बैंक से उसका स्टेटमेंट टेली किया जायेगा।।
इस मामले में पीड़ित राजेश सेन रोजगार सहायक ने प्रेस को बताया की वो वो यहा 10/12 साल से पदस्थ है।
राजेश सेन,रोजगार सहायक एवं पीड़ित मुंदीखेड़ी पंचायत
जनपद में बिना पैसे कोई काम नही होता है में परेशान हो चुका था,पीसीओ अर्जुन ठाकुर को हर योजना चाहे आवास हो,पेंशन हो,राशन हो,शौचालय हो इनके हितग्राहियों के लोगो को पात्र कराने के बदले पैसे चाहिये नही दो तो ये उनको अपात्र कर देता है,पैसे दे दो तो वो अपात्र पात्र हो जाता है।
इसी तरह शौचालय निर्माण की फाइल पास करने के 500 रुपये लेते है,में गौरव राठौर को अभी तक 50 के करीब शौचालयों की स्वीकृति के बदले करीब 7 से 8 हजार ऑनलाइन भुगतान कर चुका हूं।
में कब तक पैसे दो,यहा सीईओ को एक बार शिकायत की तब उन्होंने फाइल पर पीसीओ के हस्ताक्षर करना खत्म कर दिया फिर भी पैसे के बिना काम नही हुआ।
ये तो केवल एक पंचायत का एवं एक रोजगार सहायक का मामला है,राजेश सेन ने बताया यहा सब परेशान है लेकिन नोकरी में होने के कारण चुप है डरते है।
कुछ भी हो आज एक भ्रष्टाचार की कार्यवाही ने यह तो सिद्ध कर दिया है की जनपद स्वच्छ नही है इसे स्वच्छ करने का अभियान प्रथम बिंदु से शुरू करना होगा। निश्चित आज जनपद में जो हुआ उसने जनपद में क्या हो रहा है,क्या चल रहा है,प्रमुख मौन क्यो है कि पोल तो खोल दी है।