आष्टा। सकल हिन्दू समाज के नेतृत्व में सोमवार 2 जुलाई को बाबा महांकाल की भव्य शाही सवारी नगर के प्रमुख मार्गो से निकाली जाएगी। इसी के चलते नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना सहित अन्य नपा के तकनीकी अधिकारियों की उपस्थिति में शाही सवारी मार्ग, स्ट्रीट लाईट, साफ-सफाई आदि का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान नपाध्यक्ष श्री मेवाड़ा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नगर में बाबा महांकाल भव्य शाही पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे। पालकी प्रारंभ होने के पूर्व बुधवारा मार्ग, खत्री चौराहा मार्ग, परदेशीपुरा, खंडेलवाल चौराहा, गल चौराहा,
सौ. आष्टा हैडलाइन
गंज चौराहा, सिकंदर बाजार, बड़ा बाजार मार्ग पर जहां-जहां भी छोटे-बड़े गड्ढे है उन्हें शीघ्र दुरूस्त कर रोड़ को समतल करें, साथ ही संपूर्ण पालकी मार्ग पर लगे स्ट्रीट लाईट पोलों को दुरूस्त कर प्रकाश व्यवस्था को व्यवस्थित करने के निर्देश श्री मेवाड़ा ने संबंधित नपा अधिकारियों को दिए।
निरीक्षण के दौरान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा के साथ मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना, पार्षदगण कालू भट्ट, सुभाष नामदेव, कुशलपाल लाला, सहायक यंत्री आकाश गोयतर, उपयंत्री अनिल धुर्वे, प्रभारी दरोगा राजेश घेंघट, जमादार अमरदीप सांगते, विनोद रतिराम, रमेश यादव सहित अन्य नपा कर्मचारीगण मौजूद थे।