आष्टा । लम्बे अंतराल के बाद आज सिविल अस्पताल में नव गठित रोगी कल्याण समिति साधारण सभा की बैठक विधायक गोपालसिंह इंजीनियर की अधयकता में सम्पन्न हुई।
सिविल अस्पताल आष्टा के बी.एम.ओ. कक्ष में आयोजित बैठक में अस्पताल की व्यवस्थाऔं को ओर बेहतर करने हेतु कई विषयो पर चर्चा हुई, सर्व प्रथम सी.बी. नाॅट मशीन का लोकार्पण विधायक इंजीनियर द्वारा किया गया ।
जिससे मरीज को टी.बी. की बीमारी के विषेष परीक्षण हेतु अब जिला चिकित्सालय में नही जाना पडेगां। बैठक में आय – व्यय 2023 – 24 प्रस्तुत किया गया । जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया।
विधायक द्वारा अस्पताल में संचालित पीआईसीयू, आईसीयू, के लिए अतिरिक्त डाॅक्टर एवं स्टाॅफ की मांग, दवाईयों की उपलब्धता पूर्ण करना,
इमरजेंसी में मरीज की सुविधा के लिए टीनशेड का निर्माण करना,नये सीसीटीवी कैमरे लगवाना,सामान्य ऑपरेशन थियेटर के लिए आवश्यक सामग्री एवं उपकरण की पूर्ति
मरीजो के लिये शुद्ध पेयजल हेतु वाटरकुलर खरीदना, राष्ट्रीय कार्यक्रम मुस्कान के लिए रजिस्टर,आई ई सी प्रिंटर एवं सामग्री आदि क्रय करना, मरीजो के स्वास्थ्य के आक्सीजन का सेंसर एवं राड आदि क्रय करना, स्ट्रीट लाईट, पानी की टंकी के साथ छोटे मोटे मरम्मत कार्य पूर्ण करना,
माननीय विधायक महोदय जी द्वारा डायलंेसिस में भतिZ मरीजो के लिए एल.ई.डी. टीवी. को दान स्वरूप अस्पताल में स्थापित करना, रेन वाटर हारवेस्टींग,कुएं एवं बोरिंगं का कार्य नगर पालिका द्वारा पूर्ण किया जाना,
विधायक द्वारा अस्पताल में भर्ती मरीजो एवं आम जनता को शुद्ध एवं ठण्डा पानी उपलब्ध कराने हेतु जन सहयोग से (दानदाता) से वाटर फिल्टर अस्पताल में स्थापित करने हेतु कहा गया।
विधायक द्वारा अस्पताल के साथ साथ सम्पूर्ण ब्लाॅक की स्वास्थ्य संस्थाऔ में चिकित्सक एवं स्टाॅफ की कमी को पूर्ण करने के लिए शासन से मांग हेतु पत्राचार करने का निर्णय लिया गया।
उक्त बैठक में विधायक गोपालसिंह इंजीनियर,जनपद अध्यक्षा श्रीमति दीक्षा सोनु गुणवान, अनुविभागिय अधिकारी श्रीमती स्वाति उपाध्याय,वरिष्ट चिकित्सक,सी.बी.एम.औ. डाॅ. जीडी सोनी (सचिव) रो.क.स., एम.के.पंचोली एस.डी.औ पी.ड्ब्ल्यु. डी. सहित अस्पताल कर्मचारी उपस्तिथ रहे।