विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर के मुख्यआतिथ्य में उत्कृष्ट विद्यार्थियों का किया सम्मान,धूमधाम से मना प्रवेश उत्सव
शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आष्टा में शासन के निर्देशानुसार स्कूल चले हम अभियान 2024-25 के अंतर्गत प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया । कार्यक्रम क्षेत्र के सम्मानित विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर के मुख्यआतिथ्य, श्रीमती हेम कुंवर राय सिंह मेवाड़ा अध्यक्ष नगर पालिका परिषद आष्टा की अध्यक्षता एवं श्रीमती दीक्षा सोनू गुण़वान अध्यक्ष जनपद पंचायत आष्टा, जीवन सिंह मंडलोई उपाध्यक्ष जिला पंचायत सीहोर के विशेष आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। ततपश्चात अतिथियों का संस्था की ओर से प्राचार्य सीएल पेठारी ने सभी का साफा शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया । इसके पश्चात प्राचार्य द्वारा विद्यालय के बारे में विद्यालय की उपलब्धियां बताईं,और प्रमुख समस्याओं को अतिथियों के समक्ष रखा।
मुख्य अतिथि गोपाल सिंह इंजीनियर ने अपने उद्बोधन में स्कूल चले हम अभियान का महत्व बताते हुए संघर्ष से लक्ष्य को प्राप्त करने की नीति से विद्यार्थियों को अवगत कराया ।और कहा कि जो विद्यार्थी अपना लक्ष्य अभी से निर्धारित करते हैं वह लक्ष्य को प्राप्त कर ही लेते हैं। असफलता से घबराना नहीं चाहिए ,बल्कि सीख लेना चाहिए ।
आगे बताया कि आप मेहनत करें ।और गरीब विद्यार्थियों की आगे की पढ़ाई में यदि आर्थिक समस्या आती है तो मुझे बताया जाए। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष हेमकुंवर राय सिंह मेवाडा ने बताया कि स्कूल चले हम अभियान अंतर्गत छात्र-छात्राओं को विभाग की योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए ,आप खूब पढ़े आगे बढ़ें ।
और विद्यालय का नाम रोशन करें ।जनपद पंचायत अध्यक्ष दीक्षा सोनू गुणवान ने अपने उद्बोधन में बताया कि आज ब्लॉक ,जिला ,संभाग, प्रदेश, और देश में अनेक महत्वपूर्ण पदों पर महिलाएं पद की गरिमा बढ़ा रही हैं । तो इस विद्यालय की बच्चियां भी पीछे नहीं रहें। पढ़ाई करें और अपने माता-पिता गुरुजन, प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करें। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया गया ।
नव प्रवेशी विद्यार्थियों का सम्मान और पुस्तक वितरण किया गया। और अंत में वृक्षारोपण भी किया गया। कार्यक्रम में अन्य अतिथियों सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ पालकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्री हबीब अंसारी द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन शिक्षक श्री राजेंद्र गहरवाल द्वारा किया गया।
कांग्रेस जनों ने मनाई राहुल गांधीजी का जन्मदिवस
राजीव गांधी जी की जयंती तक मनाया जायेगा पर्यावरण संरक्षण पखवाड़ा-राजीव गुजराती
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सांसद राहुल गांधी के 54 वें जन्मदिवस के मौके पर सीहोर जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती की अध्यक्षता एवं पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल के विशेष आतिथ्य में मीठाई वितरित कर राहुल गांधी जी का जन्मदिन मनाया गया। तत्पश्चात स्थानीय टाउन हॉल परिसर पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा फल, फूल एवं औषधीय पौधे रोपित किये।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण पखवाड़ा राजीव गांधी जी की जयंती तक सीहोर जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र सहित नगर के प्रत्येक वार्ड में आगामी 20 अगस्त तक पौधे रोपित किये जायेगें।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेसजनों में प्रीतम दयाल चौरसिया, डॉ. अनीस खान, सुरेश साबू, सुनील दुबे, रमेश गुप्ता, आशीष गेहलोत, राकेश वर्मा, इरफान लाला, ओम बाबा राठौर, राजेश यादव भूरा, रामानन्द शुक्ला, के.के.रिछारिया, भगतसिंह तोमर, तुलसी राजकुमार राठौर, सोनू विश्वकर्मा, अक्षत सेंगर, कनिश्क त्यागी, तारा यादव, टीनू ठाकुर, माखन सिंह सोलंकी, कपिल गौर, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
“विद्यालय में प्रवेश उत्सव 2024 का हुआ सफल आयोजन”
आज मप्र शासन के निर्देशानुसार विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मार्गदर्शन में सीएम राइस शासकीय माध्यमिक शाला बुधवारा आष्टा मैं सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत प्रवेश उत्सव 2024 बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया । बच्चों के प्रथम बार प्रवेश पर ढोल बजाकर मुख्य अतिथियों एवं बच्चों को तिलक लगाकर एवं पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया ।
बच्चों को गणवेश एवं निशुल्क पाठ्यपुस्तक का वितरण किया गया । इस अवसर पर विधायक द्वारा बच्चों को आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया, सबको अच्छी शिक्षा एवं शासन की योजनाओं के बारे में अभिभावकों एवं बच्चों को समझाया गया की बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजें इस अवसर पर पूर्व जनपद अध्यक्ष धारा सिंह पटेल, पार्षद विशाल चौरसिया, सिद्धिकगंज मंडल अध्यक्ष प्रताप सिंह जाट, व्यापारी महासंघ अध्यक्ष रूपेश राठौर ने जीवन मे आगे बढ़ने के लिए शिक्षा के महत्व को बताया ।
इस अवसर पर हरेंद्र सिंह ठाकुर विकासखंड शिक्षा अधिकारी अजब सिंह राजपूत, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक तरुण कुमार बैरागी, विकासखंड सह-समन्वयक अनिल कुमार श्रीवास्तव, सीएम राइस शासकीय उमावि कैंपस 1 उत्कृष्ट आष्टा प्राचार्य मोहम्मद सितवत खान आष्टा विकासखंड अकादमिक समन्वयक मनोज कुमार विश्वकर्मा,मनोहर लाल विश्वकर्मा, देव जी मेवाड़ा फूलचंद सांकले,
जन शिक्षक रजनीकर माहेश्वरी, ज्ञान सिंह मेवाडा, प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार गुठानिया एवं शिक्षक गण राजीव सारसिया, कुमेर सिंह ठाकुर, हेमंत मेवाड़ा नीरज सिंह ठाकुर, श्रीमती श्वेता पांडे नीतू चौरसिया, संघमित्रा धांसू, किश्वरजहां, संध्या पटेल उपस्थित रहे माँ सरस्वती की आराधना के पश्चात शाला शिक्षकों द्वारा अतिथियों , पालको एवम् बच्चों का तिलक लगा कर स्वागत किया गया, मुख्य अतिथियों के आशीर्वचन उपरांत, गुणवत्ता युक्त, स्वादिष्ट मध्यान भोजन का वितरण किया गया, पहले दिन बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
“यूथ कांग्रेस का “क्या हुआ तेरा वादा” कार्यक्रम सम्पन्न,भाजपा से पूछे सवाल”
भारतीय जनता पार्टी भगवान राम के नाम पर राजनीति करती है और कार्य भगवान राम की नीति के खिलाफ करती है । भगवान राम अयोध्या में सब को लेकर एक माला में पिरोकर रखते थे और भारतीय जनता पार्टी भेदभाव धर्मवाद ,जातिवाद एक जाति से दूसरी जाति को,
एक धर्म से दूसरे धर्म को लड़ा कर राज करना चाहती है इसी कारण अयोध्या से भगवान राम ने भारतीय जनता पार्टी को हराकर यह संदेश दिया है कि भारतीय जनता पार्टी तोड़ने की राजनीति करती है ।
उक्त बात अपने संबोधन में मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्री मितेन्द्र दर्शन सिंह ने युवा कॉंग्रेस ज़िला महासचिव संदीप सिंह ठाकुर द्वारा आयोजित “क्या हुआ तेरा वादा” में कहीं ।
श्री मितेंद्र सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जनता से जो वादे किए थे, वह वादे भारतीय जनता पार्टी सरकार बनते ही भूल गई है । इन्हें वादों को याद दिलाने हेतु मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस द्वारा पोस्टकार्ड अभियान की शुरुआत आष्टा से आज की जा रही है ।
जो कि पूरे प्रदेश में चलाई जाएगी भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव के समय जनता से जो वादे किए थे जो कि पूरे नहीं किए गए इन्हीं वादों को पोस्टकार्ड भेजकर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उनकी पार्टी द्वारा किए गए वादों को याद दिलाया जाएगा ।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल ने कहा कि युवा ठान ले तो क्या नहीं कर सकते । हम सभी यूथ कांग्रेस से निकले हुए साथी हैं । हमें संघर्ष करना आता है और हम आज पोस्टमार्टम कार्ड के माध्यम से सरकार को उनके वादे याद करा रहे हैं ।
आने वाले समय में सड़कों पर उतरकर भी यह कार्य करेंगे । इस कार्यक्रम में जिला कांग्रेस के अध्यक्ष राजीव गुजराती ने युवाओं से आह्वान किया कि वह राहुल गांधी जी के बताए हुए मार्ग पर चलें संघर्ष करें और जब भी मेरी इस क्षेत्र में जरूरत पड़ेगी मैं आपके बीच में हाजिर रहूंगा ।
कार्यक्रम में कैलाश परमार, शादाब खान, डॉ मीनासिंगी सहित अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम में प्रमुख कांग्रेस नेता,यूथ नेता मोजूद थे। कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र सिंह मेमदाखेड़ी एवं आभार चंदर सिंह ठाकुर द्वारा व्यक्त किया गया ।