Spread the love

आष्टा । चेत्र नवरात्री पर रामनवमी के अवसर पर शीतला माता मंदिर हरदौल लाला बाग बजरंग कॉलोनी आष्टा में विशाल कन्याभोज एवं भंडारा का आयोजन किया गया। विश्वकर्मा लौहार समाज सेवा समिति के उपाध्यक्ष लखन विश्वकर्मा के विशेष प्रयासों से कार्यक्रम सभी के सहयोग से सफल रहा। नवदुर्गा उत्सव समिति बजरंग कॉलोनी आष्टा ने एक छोटी सी पहल मातारानी की स्थापना से शुरू की,जो समापन के साथ विशाल कन्याभोज एवं भंडारे के साथ संपन्न हुई। आष्टा शहर से सैकड़ों की संख्या में कन्याओं, माताओं, बहनों ने एवं सनातनी सामाजिक बन्दुओं ने, वरिष्ठ जनों ने, आशीर्वाददाताओं ने, मार्गदर्शकों ने मातारानी के भंडारे में प्रेमपूर्वक मातारानी के यहा भोजन प्रसादी ग्रहण किया।

इस अवसर पर आष्टा के सभी गणमान्य उपस्थित रहे आष्टा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रघुनाथसिंह मालवीय, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा, मंडी व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष रूपेश राठौर,सकल समाज के संयोजक सुरेश सुरणा, महोदय, सकल समाज में शामिल सभी समाजो के अध्यक्ष, हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष कालू भट्ट, पार्षद शामिल हुए। सभी के सहयोग से माँ नवदुर्गा उत्सव समिति बजरंग कॉलोनी द्धारा आयोजित प्रथम वर्ष का आयोजन मातारानी के आशीर्वाद और कृपा से पूर्ण सफल रहा।

माँ नवदुर्गा उत्सव समिति बजरंग कॉलोनी द्वारा सभी मार्गदर्शक, आशीर्वाददाता, दानदाताओं, समाजसेवी, वरिष्ठ जनों को धन्यवाद और आभार व्यक्त किया गया। आयोजन में नवदुर्गा उत्सव समिति के रामचंद्र विश्वकर्मा, अनोखीलाल विश्वकर्मा, महेश विश्वकर्मा, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, राकेश जवरिया, राजेन्द्र जैन,सुरेश जैन,राजबहादुर विश्वकर्मा, लक्ष्मीनारायण मेवाड़ा,

ज्ञान सिंह ठाकुर, जय सिंह ठाकुर, रघुवीर चंद्रवंशी, संतोष जयसवाल, राकेश विश्वकर्मा, लखन विश्वकर्मा, दिनेश पांचाल, मुकेश विश्वकर्मा, राजकुमार विश्वकर्मा, चंद्रपाल विश्वकर्मा विनोद विश्वकर्मा, सोमी कटारिया, राजा वर्मा, विक्रम मेवाड़ा, सोहन परमार, सुनील परमार, धीरज ठाकुर, भूरु मेवाड़ा, पवन वर्मा, जयप्रकाश बागवान, रोहित मेवाड़ा, केदार सिंह मेवाड़ा, अचल किरार, मनोज टेलर आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही!

error: Content is protected !!