Spread the love

आष्टा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाई जा रही योजना लाडली बहना योजना का लाभ सभी बहनों को सुगमता से मिल सके इसके लिए नगर पालिका परिषद द्वारा अलग-अलग वार्ड में कैंप लगाया जा रहा है । इसी तारतम्य में वार्ड क्रमांक 17 की आंगनवाड़ी केंद्र पर कैंप का शुभारंभ किया गया मुख्य अतिथि रघुनाथ सिंह मालवीय के द्वारा कैंप का शुभारंभ किया गया एवं सर्वप्रथम छोटी-छोटी कन्याओं के पैर धूलाकर पूजन किया गया । इसके पश्चात कैंप मै पधारी बहनों को साफा बांधकर एवं चुनरी उड़ा कर सम्मान किया, उनके फार्म भरवाए । इस मौके पर सभी बहनों ने मुख्यमंत्री के फोटो लगी हुई पोस्टर हाथ में लेकर हमारा भैया कैसा हो शिवराज सिंह चौहान जैसा हो कि नारे लगाए एवं माननीय मुख्यमंत्री जी को इस योजना को प्रारंभ करने के लिए धन्यवाद दिया ।

मुख्य अतिथि रघुनाथसिंह मालवीय ने अपने संबोधन में बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उन सभी बहनों के खाते में ₹1000 प्रति माह डालेंगे जो इस योजना में पात्र है। जिससे उनका जीवन और सुदृढ़ एवं सुगम हो सके एवं यह योजना महिलाओं को सशक्त बनाने में नींव का पत्थर साबित होगी । वही विशेष अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राय सिंह मेवाडा ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान हर बहन के चेहरे पर हंसी देखना चाहते हैं और यह योजना बहनों के घर आंगन में खुशी लाने का एक और छोटा सा माध्यम बन रही है। वहीं वार्ड पार्षद श्रीमती अंजनी चौरसिया ने बताया कि मैं वार्ड में महिलाओं से मिलती हूं तो वह बताती है कि माननीय मुख्यमंत्री जी हमारे बड़े भाई जैसी दुलार करते हैं हमेशा हमें आगे बढ़ाने के लिए निरंतर योजनाएं बनाते रहते हैं उनको जितना भी धन्यवाद दिया जाए, कम है । कार्यक्रम का संचालन पार्षद प्रतिनिधि विशाल चौरसिया ने किया इस मौके पर पूर्व पार्षद माखन कुशवाह, वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद रवि शर्मा,सीएमओ नन्दकिशोर परसानिया, देवकरण पहलवान, मनीष बैरवा, जुगल किशोर मालवीय, पवन वर्मा, गिरजा कुशवाहा, ममता कुशवाहा, जितेंद्र कुशवाह, पंकज राठी, हेमंत सोनी, ममता भामरे, महेंद्र पोसवाल, मनीष श्रीवास्तव, दीपक राठौर, पप्पू लखेरा आदि उपस्तिथ थे।

You missed

error: Content is protected !!