Spread the love

सीहोर । नेशनल क्वालिटी अश्यारेस स्टैण्ड (एनक्यूएएस) के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेहटी का राष्ट्रीय स्तर से सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है। सीएचसी रेहटी प्रदेश में सीएचसी श्रेणी में सर्वाधिक अंक प्राप्त की प्रथम स्थान रहा। सीहोर कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया के मागदर्शन एवं दिशा-निर्देशन तथा जिला क्वालिटी टीम एवं विकासखण्ड बुदनी तथा रेहटी की समस्त स्वास्थ्य टीम द्वारा इसके लिए व्यापक तैयारियां की गई थी।

सीएमएचओ डॉ. डेहरिया ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेहटी का राष्ट्रीय स्तर के दल द्वारा माह 21 एवं 22 फरवरी 2023 को असिस्मेट किया गया। इस दल में डॉ. रीता कालरा चण्डीगढ़ एवं डॉ. प्रशांत कापसे लातूर महाराष्ट्र से शामिल हुए थे। दल के द्वारा सीएचसी के प्रत्येक विभाग का असिस्मेंट किया गया था। जिसमें कई मानक बिंदुओं पर सघन असिसमेंट किया गया था। सीएचसी रेहटी को 965 प्रतिशत अंक प्रदान किए गए। जो राज्य स्तर की 4 अन्य संस्थाओं में सर्वाधिक है। भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय नई दिल्ली के संयुक्त द्वारा सर्टिफिकेशन की सूची जारी की गई है।

You missed

error: Content is protected !!